कल से शुरू होंगी हरियाणा बोर्ड की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षाएं

CHANDIGARH, 18 OCTOBER: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की पूरक परीक्षाएं कल 19 अक्तूबर से आरम्भ होकर 08 नवम्बर तक संचालित होंगी। परीक्षा का समय दोपहर 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक रहेगा।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षा 19 अक्तूबर से 08 नवम्बर, 2023 तक संचालित होंगी। इस परीक्षा में प्रदेशभर में 109 परीक्षा केंद्रों पर 94,708 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे जिनमें 59,170 छात्र व 35,535 छात्राएं तथा 03 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 18,989  परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 10,972 छात्र, 8,016 छात्राएं व 01 ट्रांसजेंडर तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 14,585 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 10,315 छात्र, 4,269 छात्राएं व 01 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इसी प्रकार सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 28,787 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 17,196 छात्र, 11,590 छात्राएं व 01 ट्रांसजेंडर तथा सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 32,347 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 20,687 छात्र व 11,660 छात्राएं शामिल हैं।  

उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के सफल संचालन, गरिमा व पवित्रता बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण हेतु 26 प्रभावी उडऩदस्तों का गठन किया गया है तथा सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक आब्र्जवर नियुक्त किया  गया है। परीक्षाओं को शान्तिपूर्वक ढ़ंग से संपन्न करवानें और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्यों से सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा-144 भी लागू कर दी गई है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही प्रिन्ट करें तथा वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकायें जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था तथा उसे किसी राजकीय/अराजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य/मुख्याध्यापक या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र एवं मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड आदि) के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दी गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र पर तिथि अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होने अनिवार्य है इसलिए परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र को लैमिनेशन न करवाएं। परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे मोबाईल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि का प्रयोग वर्जित है। यदि कोई छात्र-अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

error: Content can\\\'t be selected!!