हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत लेता व्यक्ति गिरफ्तार, मांगे थे 1.20 लाख रुपए 

CHANDIGARH, 11 MAY: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में नौकरी दिलाने के एवज में 20,000 रुपए रिश्वत लेते एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा है।

इस मामले में एसीबी ने हिसार के रावलवास खुर्द निवासी व्यक्ति सत्यनारायण को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

एसीबी के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि गांव बयाना खेड़ा निवासी मनदीप की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि आरोपी व्यक्ति ने उसे चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चपरासी के पद पर नियुक्त करने के बदले 1,20,000 रुपये की मांग की थी। यह भी आरोप लगाया कि आरोपी व्यक्ति ने अपना परिचय एसडीएम कार्यालय, हिसार में क्लर्क के रूप में कार्यरत बताया।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच के बाद रेड करने के लिए टीम का गठन किया और आरोपी सत्यनारायण को स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

इस संबंध में एसीबी थाना हिसार में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

error: Content can\\\'t be selected!!