शहीदी दिवस: उमंग अभिव्यक्ति मंच पंचकूला ने सांझा संकलन ‘हिंद के प्रहरी’ का किया विमोचन, कवि दरबार भी लगाया

PANCHKULA, 23 MARCH: उमंग अभिव्यक्ति मंच पंचकूला ने शहीदी दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को याद करते हुए अपने सांझा संकलन हिंद के प्रहरी पुस्तक का विमोचन समारोह व कवि दरबार का आयोजन किया। मंच की फाउंडर नीलम त्रिखा व शिखा श्याम राणा ने बताया कि इस संकलन में 23 रचनाकारों ने देश प्रेम से ओत-प्रोत अपनी-अपनी रचनाएं दी हैं। पुस्तक पहले आ चुकी थी लेकिन वह 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर ही इस दिन शहीद हुए शहीदों को ही समर्पित करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने इस दिन का इंतजार किया।

इस पुस्तक में पांच रचनाकार खासतौर पर कुरुक्षेत्र से यहां आए हुए थे। यह कार्यक्रम हरियाणा डेयरी डिपार्टमेंट वीटा के सहयोग से हुआ। इस पुस्तक की संपादक श्रीमती नीलम त्रिखा व शिखा श्याम राणा ने बताया कि इस मंच से पहले भी 12 सांझा संकलन आ चुके हैं, जो सभी अपने देश के गौरव गान के लिए लिखे हुए हैं। हिंद के प्रहरी सांझा काव्य संकलन में भाग लेने वाले रचनाकारों में श्रीमती नीलम त्रिखा, शिखा श्याम राणा, ओपी सिहाग, कंवल बिंदुसार, सतवंत गोगी गिल, डॉ. संजीव चौहान, सुभाषिनी बिश्नोई, सीता श्याम, डॉ. ममता सूद, दृष्टि त्रिखा, शीनू वालिया, ममता कालड़ा, अंजलि गुप्ता, श्रीमती कृष्णा गोयल, मणि शर्मा मनु, श्वेता क्वात्रा अरोड़ा, रेणु अब्बी रेणु, अलका शर्मा, डॉ. प्रज्ञा शारदा ,कविता रोहिल्ला, डॉ मनजीत कौर ,डॉ चितरंजन दयाल सिंह कौशल्, शिवकुमार किरमच की रचनाएं हैं सभी रचनाकार ने देश प्रेम से भरी हुई रचना के माध्यम से अपने वीर शहीदों को जो आज के दिन शहीद हुए थे उनको श्रद्धांजलि दी और सभी को यही संदेश दिया कि अपने वीर शहीदों के यश की गाथा हमारे देश के हर बच्चे बच्चे की जुबान पर होनी चाहिए।श्रीमती नीलम त्रिखा, शिखा श्याम राणा व ओपी सिहाग ने श्री रणधीर सिंह चेयरमैन डेयरी डिपार्टमेंट हरियाणा ओमप्रकाश छाबड़ा, सुरेंद्र चड्डा, केसी भारद्वाज, पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 3 सीबी गोयल, पार्षद रितु गोयल, शायर शमश तबरेजी, श्रीमती सुदेश मुदगिल नूर, गणेश दत्त, सुनीता गोयल, डिंपल गर्ग, कृष्ण गर्ग अनिल गोयल,आरके अनेजा , आर भारद्वाज व आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। सभी ने वीटा के बने हुए मीठा दूध,नमकीन लस्सी व बेसन के लड्डू व अन्य व्यंजनों का का जलपान किया।

error: Content can\\\'t be selected!!