माता वैष्णो देवी सेवादल ने कोरोनाकाल में भी जारी रखी यात्रा

CHANDIGARH: श्री माता वैष्णो देवी सेवादल चंडीगढ़ ने कोरोनाकाल में भी अपनी वार्षिक माता वैष्णो देवी यात्रा को जारी रखा। हालांकि कोरोना प्रतिबंधों के मद्देनजर इस बार सिर्फ सेवादल की कार्यकारिणी के सदस्यों ने माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई। इस यात्रा का शुभारंभ 4 दिसम्बर को सेक्टर-49 मार्कीट से दोपहर 2 बजे हुआ और 6 दिसम्बर को सुबह 5 बजे चंडीगढ़ वापसी के साथ यात्रा सम्पन्न हुई।

12 साल से किया जा रहा यात्रा का आयोजन

माता वैष्णो देवी सेवादल के संस्थापक चिराग अग्रवाल व रमन गुप्ता ने बताया कि सेवादल की ओर से पिछले 12 साल से सेक्टर-49 मार्कीट से माता वैष्णो देवी यात्रा का निशुल्क आयोजन किया जा रहा है। चिराग अग्रवाल ने बताया कि इस बार आयोजन कोरोना महामारी के चलते बड़ा ही चुनौतीपूर्ण रहा और कोरोना टैस्टिंग से लेकर लखनपुर पर चैकिंग तक कई नए रूल्स का सामना करना पड़ा। रमन गुप्ता ने बताया कि इस सबके बीच माता वैष्णो देवी के दर्शन का अनुभव बड़ा ही सुखद एवं अविस्मरणीय रहा। सभी ने माता रानी से कोरोना महामारी के प्रकोप को खत्म करने और भक्तों के लिए फिर से बड़े स्तर पर यात्रा का आयोजन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

ये भी पढ़ेंः एक किलोवाट के सोलर सिस्टम से बिजली बिल में 6 हजार तक की बचत, सब्सिडी का भी लाभ, जानिए कैसे

error: Content can\\\'t be selected!!