जमीन की फर्जी वसीयत तैयार करने के आरोप में नायब तहसीलदार और पटवारी गिरफ्तार

CHANDIGARH, 23 AUGUST: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने खनौरी में स्थित 14 कनाल 11 मरले ज़मीन के फ़र्ज़ी दस्तावेज़ और खानगी वसीयत तैयार करने के आरोप में नायब तहसीलदार और पटवारी को गिरफ़्तार किया है।

गिरफ़्तार किये गए मुलजिम की पहचान नायब तहसीलदार दर्शन सिंह के तौर पर हुई है, जो मौजूदा समय ज़िला मानसा के बरेटा में तैनात है और मुलजिम पटवारी की पहचान बलकार सिंह के तौर पर हुई है। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि तत्कालीन कानूनगो दर्शन सिंह, जो अब बरेटा में नायब तहसीलदार है, पटवारी बलकार सिंह और तहसीलदार विपन भंडारी ने खनौरी कलां के दीपक राज के साथ मिलीभुगत करके खनौरी में 14 कनाल 11 मरले ज़मीन के जाली दस्तावेज़ और फ़र्ज़ी खानगी वसीयत तैयार की थी।

उन्होंने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो पटियाला की टीमों से तरफ से पटवारी बलकार सिंह और नायब तहसीलदार दर्शन सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे मुलजिम की गिरफ़्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं। इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है।

error: Content can\\\'t be selected!!