PGI की घटना को लेकर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग गंभीर, DGP से कार्रवाई के लिए कहा

CHANDIGARH: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ में सफाई कर्मियों व डॉक्टर के बीच हुए विवाद को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय बैनीवाल को इस मामले में संबंधित पुलिस अधिकारी व डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले चंडीगढ़ में राजकीय दौरे पर आईं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार से चंडीगढ़ के कई दलित संगठनों के प्रतिनिधियों व सफाई कर्मचारी नेताओं ने मुलाकात कर PGI की इस घटना को लेकर शिकायत की थी तथा चंडीगढ़ पुलिस व डॉक्टर पर दलित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इसी सिलसिले में अब राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार ने चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय बैनीवाल को पत्र लिखा है। इस पत्र की प्रति हम यहां संलग्न कर रहे हैं। देखिए इसमें क्या लिखा है राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार ने….

error: Content can\\\'t be selected!!