साई मंदिर में 31 को व बाबा बालक नाथ मंदिर में एक जनवरी को होंगे नववर्ष कार्यक्रम

CHANDIGARH: नववर्ष का स्वागत करने के लिए सेक्टर 29-ए स्थित मंदिर श्री साईं धाम व श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर भी तैयार हैं। श्री साईं मंदिर में 31 दिसम्बर को एवं बाबा बालक नाथ मंदिर में एक जनवरी को नववर्ष के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

श्री साईं धाम प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष रमेश कालिया ने बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस बार भी वर्ष 2022 शुरू होते ही मध्य रात्रि को शंख बजा कर व केक काट कर नववर्ष का स्वागत किया जाएगा। इससे पूर्व सूफी ब्रदर्स हमसर हयात निज़ामी द्वारा सूफियाना भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। ये कार्यक्रम सांय सात बजे से शुरू होकर साईं इच्छा तक चलेगा जबकि अटूट भंडारा रात्रि आठ  बजे से बरताया जाएगा एवं नववर्ष के कैलेंडर भी भक्तों में वितरित किए जाएंगे।उधर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल के अध्यक्ष विनोद चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 29 स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में एक जनवरी को आज की शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम आयोजित की जाएगी जो सांय पांच से शुरू होकर रात्रि नौ बजे तक चलेगी जिसमें भजन गायक मुंदिर चंचल बाबा के भजनों का गायन करेंगे। इसके आरती होगी व तत्पश्चात सवा नौ बजे से अटूट भंडारा बरताया जाएगा।  

error: Content can\\\'t be selected!!