अब सप्ताह के सातों दिन गजटिड छुट्टियों में भी लगेगा टीका: 45 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू

CHANDIGARH: पंजाब सरकार की तरफ से आज 45 साल से अधिक उम्र की आबादी के लिए कोविड-19 टीकाकरण मुहिम की शुरुआत की गई। राज्य भर में आज 48,880 लाभपात्रियों ने वैक्सीन की पहली खुराक के लिए एक दिन में टीका लगवाने वालों की सबसे अधिक संख्या है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि 1,46,201 हैल्थ केयर वर्कर और 2,13,305 अग्रिम पंक्ति वाले वर्करों को पहला टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र वाले 4,51,029 योग्य व्यक्तियों ने पहला टीका लगवाया और कुल 1,08,994 व्यक्तियों ने आज वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए अप्रैल महीने में सप्ताह के सभी (सात) दिन समेत गजटिड छुट्टियों वाले दिनों में भी टीकाकरण करने की हिदायतें जारी की गई हैं।

राज्य की एफ.डी.आर. पर चिंता जाहिर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने प्रैस बयान में कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक मौतें 45 साल से अधिक उम्र के लोगों की होती हैं। इस उम्र वर्ग में आती आबादी की सुरक्षा और कोविड से सम्बन्धित मौत दर को घटाने के लिए 45 साल से अधिक उम्र की आबादी को टीकाकरण के लिए योग्य लाभपात्रियों में शामिल किया गया है।

उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण के लिए योग्य लाभपात्रियों के साथ साथ एन.जी.ओज और वैलफेयर क्लबों को भी अपील की कि वह इस मुहिम के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को कवर करने के उद्देश्य से आगे आएं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में टीकाकरण हमारे लोगों की कीमती जानों को बचाने का एकमात्र रास्ता है और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्ययन के अनुसार जब तक विश्व की 70प्रतिशत आबादी का कोविड -19 टीकाकरण नहीं हो जाता तब तक इस वायरस के फैलने का खतरा है।

उन्होंने भरोसा दिया कि कोविशील्ड और कोवैकसीन दोनों सुरक्षित और प्रभावी टीके हैं। महामारी के फैलने को रोकने और मौतों की संख्या घटाने के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण साधन है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए दो खुराकों का शड्यूल है जहाँ कोविशील्ड की दूसरी खुराक पहली खुराक से 6-8 हफ्तों बाद दी जाती है जबकि कोवैकसीन की दूसरी खुराक 4 हफ्तों बाद दी जाती है।

उन्होंने सभी योग्य लाभपात्रियों को जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए लाभपात्री खुद को कोविन पोर्टल पर पहले रजिस्टर करवा सकते हैं या टीकाकरण वाली जगह पर रजिस्टर करवा सकते हैं। कोई भी फोटो आईडी जैसे कि ड्राइविंग लायसेंस, ए.बी -सरबत सेहत बीमा योजना कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, बैंक और फोटो समेत डाकघर की के पासबुक और मनरेगा जोब् कार्ड आदि का प्रयोग रजिस्ट्रेशन के लिए किया जा सकता है हालाँकि रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड को प्राथमिकता दी जाती है। और ज्यादा जानकारी के लिए कोई भी टोल फ्री नंबर 1075 से प्राप्त की जा सकती है।

error: Content can\\\'t be selected!!