गुरु पर्व पर चंडीगढ़ के विजुअल आर्टिस्ट ने बनाया कुछ ऐसा कि लोग कर रहे तारीफ, आप भी जरूर देखिए

CHANDIGARH: शहर के एक विजुअल आर्टिस्ट ने श्री गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस गुरु पर्व पर एक ऐसी कृति तैयार की है, जिसे जो भी देख रहा है, उनकी तारीफ किए बिना नहीं रुक रहा है। यह विजुअल आर्टिस्ट हैं वरुण टंडन। उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी का ऑप्टीकल इल्युजन पोर्ट्रेट बनाया है, जिसे गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में रखा गया है। आज गुरु पर्व के मौके पर गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने के लिए जुट रही संगत श्री गुरु नानक देव जी के इस ऑप्टीकल इल्युजन पोर्ट्रेट को देखकर वरुण टंडन के काम व उनकी लगन की प्रशंसा कर रही है।

कलाकार वरुण टंडन कहते हैं कि उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी का यह ऑप्टीकल इल्युजन पोर्ट्रेट 551 ‘एक ओंकार’ (श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के शुरुआती शब्द) का उपयोग करके बनाया है। यदि आप इसे दूर से देखते हैं तो आप ‘एक ओंकार’ लिखा देखेंगे और अगर आप पास से देखते हैं तो श्री गुरु नानक देव जी की तस्वीर देखेंगे। यह एक ऑप्टिकल इल्युजन है। वरुण टंडन ने कहा कि उन्होंने 13 अलग-अलग रंगों में ‘एक ओंकार’ का उपयोग किया है। इसे 7 दिन में बनाया गया। उनका कहना है कि गुरु पर्व पर कुछ अलग करने का आइडिया था और यह बन गया।

ये भी पढ़ें- 30 को चंद्रग्रहणः क्या होगा आपके ऊपर असर, क्या करें उपाय, यहां जानिए और भी बहुत कुछ मदन गुप्ता सपाटू से

error: Content can\\\'t be selected!!