हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

CHANDIGARH, 14 JULY: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2022 (रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एवं पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी) के लिए ऑनलाइन फार्म भरने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर कल 15 जुलाई, 2022 से आवेदन कर सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि कक्षा सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए 1000 रूपये एवं रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थी की  900 रूपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क सहित 15 जुलाई से 31 जुलाई, 2022 तक, 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 1अगस्त से 7 अगस्त, 300 रूपये  विलम्ब शुल्क सहित 8 अगस्त से 15 अगस्त तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 16 से 23 अगस्त, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार कि कक्षा सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) अतिरिक्त विषय, रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थी का परीक्षा शुल्क 1050 रूपये निर्धारित किया गया है, ऐसे परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क सहित 15 जुलाई से 31 जुलाई, 2022 तक, 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 1 अगस्त से 7 अगस्त, 300 रूपये  विलम्ब शुल्क सहित 8 अगस्त से 15 अगस्त तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 16 से 23 अगस्त, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एवं पूर्ण विषय अंक सुधार) कैटेगरी के परीक्षार्थियों को प्रायोगिक विषय/विषयों की परीक्षा के लिए 100 रूपये अतिरिक्त शुल्क देय होगा। इसके अतिरिक्त आईटीआई व पोलिटैक्निक के परीक्षार्थी भी इसी सत्र में अतिरिक्त विषय (हिन्दी/अंग्रेजी)के लिए आवेदन कर सकते हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!