आईटीआई में दाखिले के लिए अब 21 अगस्त तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

CHANDIGARH, 18 AUGUST: हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा राज्य में स्थित सभी राजकीय तथा प्राईवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वर्ष 2022-23 के दाखिले के लिए अब 21 अगस्त तक विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को दाखिले के लिए ऑनलाइन तिथि को 16 अगस्त से बढ़ाकर 21 अगस्त, 2022 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आई.टी.आईज. में दाखिले हेतू इच्छुक प्रार्थियों को विवरण पत्रिका डाऊनलोड करनी होगी तथा ऑनलाइन पंजीकरण हेतु www.admissions.itiharyana.gov.in  पर लॉगइन करना होगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फैमिली आईडी, ई-मेल आईडी, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, बैंक की कॉपी लेकर अपना ऑनलाइन दाखिला फार्म भरवा सकते हैं। किसी भी प्रकार की अन्य सहायता के लिए विभागीय वैबसाईट पर व टोल फ्री नम्बर 0172-2586071 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content can\\\'t be selected!!