मोहाली में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका, जानिए कब से शुरू हो रही गमाडा साइटों की ई-नीलामी

CHANDIGARH: पंजाब सरकार द्वारा अलग-अलग तरह की 75 साईटों की ई-नीलामी 14 सितम्बर  प्रातः काल 9 बजे से शुरू होकर 27 सितम्बर, 2021 को दोपहर 1ः00 बजे तक जारी रहेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर मोहाली एरिया विकास अथॉरिटी (गमाडा) की तरफ से एसएएस नगर (मोहाली) में व्यापारिक, औद्योगिक, संस्थागत और ग्रुप हाउसिंग साईटों की ई-नीलामी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 61 व्यापारिक साइटें, जिनमें 36 एस.सी.ओ/एस.सी.एफ और 25 बूथ शामिल हैं।

इसी तरह 4 आई.टी. औद्योगिक प्लाट और 3 संस्थागत साईटों की ई-नीलामी होनी है, जिनमें 1 अस्पताल, 1 स्कूल साइट और 1 अन्य शैक्षिक अदारों की साइट शामिल है। प्रवक्ता के अनुसार 6 चंक साईटों और 1 ग्रुप हाउसिंग साइट के लिए भी ई-नीलामी होनी है। अधिक जानकारी के लिए वैबसाईटः https://puda.e-auctions.in देखी जा सकती है।

error: Content can\\\'t be selected!!