पंचकूला के उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायतों की सुनवाई 14 फरवरी को होगी

CHANDIGARH, 11 FEB: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच द्वारा पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की समस्याओं की  सुनवाई 14 फरवरी, 2023 को सुबह 11:30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पहली मंजिल, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।  

निगम के प्रवक्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं की बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि की सुनवाई की जाएगी।  उन्होंने यह भी बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी। गरीब मेधावी बच्चों की कोचिंग के लिए हरियाणा सरकार ने सुपर-100 कार्यक्रम को बढ़ाकर सुपर-600 किया

चंडीगढ़, 11 फरवरी – हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने यमुनानगर जिला के गाँव संखेड़ा, चाहडो, सलेमपुर बांगर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बताया कि शिक्षा विभाग ने सुपर-100 कार्यक्रम को बढ़ाकर सुपर-600 कर दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक गरीब बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिल सकें। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत सरकारी स्कूलों के गरीब व योग्य मेधावी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवारकर उन्हें आगे बढऩे का अवसर प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बढते कदम के तहत नई राष्टीय शिक्षा नीति को हरियाणा में वर्ष 2025 तक पूर्ण रूप से लागू करने का संकल्प लिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 10वीं, 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क 7 लाख से ज्यादा टेबलेट वितरित कर देश व विदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वोकेशनल एजुकेशन प्राप्त करने के बाद युवाओं को 40 हजार रूपये की किट प्रदान की जाती है, ताकि वह युवा अपना कोई न कोई कारोबार करके अपना रोजगार चला सके।

error: Content can\\\'t be selected!!