पेडा ने राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण अवार्ड के लिए आवेदन मांगे 15 सितम्बर तक जमा करवाये जा सकते हैं आवेदन

CHANDIGARH, 1 SEPTEMBER: पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा के दिशा-निर्देशों पर पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) की तरफ से पिछले दो वित्तीय सालों 2020-21 और 2021-22 के दौरान पंजाब में ऊर्जा के कुशल प्रयोग, उचित प्रबंधन और ऊर्जा संरक्षण के लिए सहृदय यत्न करने वाले उपभोक्ताओं और इकाईयों से राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण ऐवार्डों के लिए आवेदन माँगे गये हैं।नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कैबिनेट मंत्री के निर्देशों के मुताबिक यह पुरुस्कार चार व्यापक श्रेणियों जैसे एनर्जी इनटैंसिव इंडस्ट्रीज, मैनुफ़ेक्चरिंग इंटरप्राईज़ज़, कमर्शियल बिल्डिंग्ज और बी. ई. ई. सर्टिफाइड एनर्जी ऑडीटरज़ में दिए जाएंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी श्रेणियों में पहला इनाम 50 हज़ार रुपए होगा जबकि दूसरा इनाम 30 हज़ार रुपए का होगा। इन पुरुस्कारों के इच्छुक और ज्यादा जानकारी और प्रश्नावली पेडा की अधिकारित वैबसाईट  www.peda.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फार्म पेडा के मुख्यालय, सैक्टर- 33, चंडीगढ़ में भी उपलब्ध हैं। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख़ 15 सितम्बर, 2022 तक बढ़ाई गई है। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान और श्री अमन अरोड़ा की दूरअन्देशी सोच स्वरुप वातावरण समर्थकी ऊर्जा के सभ्य प्रयोग और संरक्षण के लिए निरंतर यत्न करने वाले भाईवालों को मान्यता दी जा रही है और पुरुस्कार देने की यह पहलकदमी राज्य में ऊर्जा संरक्षण कामों को और उत्साहित करेगी। ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब में नवीकरणीय ऊर्जा प्रोग्रामों/ प्रोजैक्टों के प्रचार और विकास के इलावा ऊर्जा संरक्षण प्रोग्रामों को लागू करने वाली राज्य की नोडल एजेंसी है।

error: Content can\\\'t be selected!!