पंजाब की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दिमागी तौर पर कमजोर मरीज गुरजीत सिंह की आंख का किया सफल ऑपरेशन

CHANDIGARH, 9 SEPTEMBER: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार लोगों को अच्छा प्रशासन और उनका जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए लगातार यत्न कर रही है। इसी मंतव्य के अंतर्गत पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास और सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मुक्तसर जिले के दिमाग़ी तौर पर कमजोर मरीज गुरजीत सिंह की दाहिनी आंख का मुफ़्त ऑपरेशन किया, जोकि पूरी तरह से सफल रहा।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि गुरजीत सिंह पुत्र चन्द सिंह निवासी गाँव रत्ता खेड़ा, जिसकी उम्र 40 साल है, की बांयी आँख का ऑपरेशन भी उनके द्वारा ही किया गया था, जब वह सरकारी सेवा में थीं। अब इस मरीज की दाहिनी आँख का ऑपरेशन किया है। उन्होंने कहा कि यह लोग जिंदगी में हमेशा आगे बढक़र काम करने के लिए प्रेरणा देते हैं। यह व्यक्ति अब पूरी तरह अपनी आँखों से समाज को देख सकेगा और अपना अच्छा जीवन जीने के काबिल हो जाएगा। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि लोगों की सेवा करके उनकी रूह को सुकून मिलता है। मंत्री ने कहा कि उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य राज्य के लोगों की सेवा करना है।  

error: Content can\\\'t be selected!!