पंजाब सरकार ने बाल विकास कमेटी और जुवेनायल जस्टिस बोर्ड संबंधी पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे


आवेदन भरने की आखिरी तारीख 21 नवंबर

invites application for recruitment CHANDIGARH, 18 NOVEMBER: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाब के बच्चों की भलाई के लिए लगातार यत्न कर रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा विभाग की तरफ से बाल कल्याण कमेटी, जुवेनायल जस्टिस बोर्ड सम्बन्धी पदों की भर्ती के लिए आवेदनों की मांग 21 नवंबर तक की है।

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से बच्चों की भलाई स्कीमों को लागू करने के लिए बाल कल्याण कमेटी के चेयरमैन और मैंबर तथा जुवेनायल जस्टिस बोर्ड के मैंबर की भर्ती की जानी है, जिससे समय पर बच्चों की भलाई स्कीमों को लागू करके सबंधितों को लाभ मिल सके। डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अन्य विवरणों के लिए विभाग की वैबसाइट  https://sswcd.punjab.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं। पंजाब सरकार की तरफ से भर्ती नोटिस के लिए यदि भविष्य में कोई संशोधन किया जाता है तो वह sswcd.punjab.gov.in वैबसाईट पर प्रकाशित किया जायेगा। इन पदों को भरने के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन 21 नवंबर, 2022 तक भेज सकते हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!