पंजाब विजीलैंस ने रिश्वत के आरोप में एएसआई पर दर्ज किया केस, फरार आरोपी की कार से रिश्वत के 10 हजार रुपए और नशीले पदार्थ बरामद हुए

CHANDIGARH, 8 AUGUST: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने थाना सिटी-1 मालेरकोटला में तैनात सहायक सब- इंस्पेक्टर ( ए.एस.आई.) के खिलाफ मालेरकोटला जिले के गांव हिमताना निवासी जगतार सिंह से 10,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में केस दर्ज किया है।

 विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जगतार सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि मुलजिम ए.एस.आई. ने धारा 420, 406, 120-बी, 506 के अंतर्गत थाना सिटी-1 मालेरकोटला में दर्ज एफ.आई.आर नंबर 123 तारीख़ 19- 05- 2022 में से उसके (शिकायतकर्ता) लड़के पवनप्रीत सिंह का नाम निकलवाने के एवज में रिश्वत के तौर पर 50,000 रुपए मांगे थे। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त ए.एस.आई. पहले ही उससे 10 हज़ार रुपए ले चुका है।

 प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने मुलजिम ए.एस.आई. को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया परन्तु मुलजिम विजीलैंस की टीम को देख कर शिकायतकर्ता से प्राप्त की 10,000 रुपए रिश्वत सहित अपनी स्विफट कार में मौके से फ़रार हो गया। विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने उसका पीछा किया तो बालद कैंचियाँ ( भवानीगढ़) के नज़दीक उसकी कार बरामद हुई। कार की चैकिंग के दौरान उसमें से 460 ग्राम भुक्की और 9 ग्राम अफ़ीम के इलावा रिश्वत के 10,000 रुपए बरामद हुए।

error: Content can\\\'t be selected!!