धुरी में 150 रिहायशी प्लाटों की अलॉटमैंट के लिए स्कीम लांच

अत्याधुनिक सहूलतों से लैस रिहायशी प्रोजेक्ट में प्लाट खरीदने का सुनहरी मौका  

CHANDIGARH, 20 SEPTEMBER: पटियाला डिवैल्लपमैंट अथॉरिटी (पी.डी.ए.) की तरफ से पी.डी.ए. इनकलेव धुरी में 150 रिहायशी प्लाटों की अलाटमैंट के लिए स्कीम की शुरुआत की गई है। यह स्कीम 14 अक्तूबर, 2022 को बंद हो जायेगी। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया की 150 वर्ग गज, 200 वर्ग गज और 250 वर्ग गज के प्लाटों की कीमत 12,000/ रुपए प्रति वर्ग गज रखी गई है जबकि 300 वर्ग गज और 400 वर्ग गज के प्लाटों की आरक्षित कीमत 14,000 रुपए प्रति वर्ग गज रखी गई है। आवेदकों की तरफ से प्लाट की 10 फ़ीसद रकम आवेदन-पत्र के साथ अदा की जायेगी और सफल आवेदकों को लेटर आफ इंटैंट ( एल.ओ.आई.) जारी होने के 30 दिनों के अंदर कुल रकम का 15 फ़ीसद अदा करना होगा। बाकी की रकम एकमुश्त या निर्धारित किश्तों में अदा की जाएगी।   

प्रवक्ता ने बताया की पी.डी.ए. इनकलेव, धुरी उचित स्थान धुरी-संगरूर मुख्य सडक़ पर स्थित है और इस रिहायशी प्रोजेक्ट के निवासियों को अत्याधुनिक सहूलतें प्रदान की जाएंगी।  उन्होंने बताया की इच्छुक आवेदक इस स्कीम सम्बन्धी जानकारी ब्रोशर से प्राप्त कर सकते हैं, जो आवेदन-पत्र स्वीकार करने और ब्रोशरों की बिक्री के लिए सम्बन्धित बैंकों (पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, एच. डी. एफ. सी. बैंक लिमटिड और आई.सी.आई.सी.आई. बैंक) में उपलब्ध हैं। यह ब्रोशर पुड्डा कंप्लेक्स, अर्बन अस्टेट फेज़- 2 पटियाला में पी. डी. ए. के सिंगल विंडो सर्विस काउन्टर से भी खरीदा जा सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की सुविधा भी दी गई है। आवेदक वैब्बसाईट पर जाकर स्कीम के विवरण देख सकते हैं या 0175-5020555 पर फोन करके भी विवरण प्राप्त किए जा सकते हैं। 

error: Content can\\\'t be selected!!