सीनियर सिटीजन काउंसिल सेक्टर-7 पंचकूला ने कविताओं व लोकगीतों के बीच धूमधाम से मनाई लोहड़ी और मकर संक्रांति

Lohri and Makar Sankranti Festival PANCHKULA, 15 JANUARY: सीनियर सिटीजन काउंसिल सेक्टर-7 पंचकूला ने लोहड़ी व मकर संक्रांति के अवसर पर सेक्टर-7 के पार्क 264 नंबर के सामने एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया। इस अवसर पर सभी सीनियर सिटीजन इकट्ठा हुए और लोहड़ी जलाते हुए सभी ने लोकगीत व मकर संक्रांति पर्व के बारे में बताया। इस मौके पर सभी को कॉफी, चाय, रेवड़ी, मूंगफली, गजक सहित भंडारे का आयोजन भी किया गया।

काउंसिल के चेयरमैन जीएस चहल, सेक्रेटरी रजनीश चंद्र त्रिखा, पूर्व पार्षद सीबी गोयल व अनिल गुप्ता ने बताया कि हर साल यह उत्सव इसी तरह बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। कार्यक्रम में जानी-मानी कवयित्री नीलम त्रिखा ने अपने खूबसूरत अंदाज में अपनी कविताओं के साथ-साथ सभी को लोकगीत सुनाए। सभी ने लोक गीतों पर जमकर डांस भी किया। इस कार्यक्रम में सेक्टर-7 की पार्षद श्रीमती रितु गोयल, मधु, बेनु राव, श्रीमती अजीत कौशल, सुजाता, अर्चना आदि सेक्टरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रेम और भाईचारे की भावना से रखे गए इस उत्सव की सभी ने प्रशंसा की व एक-दूसरे को बधाई दी।

error: Content can\\\'t be selected!!