मनीमाजरा में शुरू हुई शकुंतला देवी चैरिटेबल डिस्पेंसरी, लोगों को मिलेंगी सस्ती व बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

CHANDIGARH: लोगों को सस्ती, सुलभ तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए अब मनीमाजरा के सुभाष नगर में शकुंतला देवी चैरिटेबल डिस्पेंसरी की शुरुआत की गई है। आज सुबह इस डिस्पेंसरी का उदघाटन हुआ। इस डिस्पेंसरी के शुभारंभ के मौके पर समाजसेवी सुमन कौशिक, इंदु बहल, जिला कांग्रेस मनीमाजरा के प्रधान रामेश्वर गिरि, कांग्रेसी नेता गुरचरण दास काला, ऑल मनीमाजरा वेलफेयरएसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना, सुभाष धीमान, रामभज शर्मा, लवली मनचंदा, शिव कुमार राणा, अमन बहल आदि उपस्थित थे।

शकुंतला देवी चैरिटेबल डिस्पेंसरी के प्रबंधक कुलदीप बहल ने बताया कि यह चैरिटेबल डिस्पेंसरी उन्होंने अपनी स्वर्गीय माता श्रीमती शकुंतला देवी की याद में शुरू की है। उन्होंने बताया कि इस डिस्पेंसरी में डॉक्टर अरुण कुमार द्वारा मरीजों की जांच करके उनको दवाई दी जाएगी, जिसकी फीस मात्र 50 रुपए होगी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में ऐसी डिस्पेंसरी की बहुत जरूरत महसूस की जा रही थी। अब शकुंतला देवी चैरिटेबल डिस्पेंसरी खुलने से मनीमाजरा क्षेत्र के लोगों को किफायती तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित हो सकेंगी।

error: Content can\\\'t be selected!!