टिहरी गढ़वाल विकास परिषद चंडीगढ़ ने धूमधाम से मनाई स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ

CHANDIGARH: टिहरी गढ़वाल विकास परिषद चंडीगढ़ ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सामुदायिक केंद्र सेक्टर-8 में ध्वजारोहण कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर महेश इंद्र सिंह सिद्धू थे। इस अवसर पर देश भगत रेडियो 107.8 एफएम कम्युनिटी रेडियो की तरफ से नेकी की दीवार शुरू की गई एवं लोगों के चेहरे पर तिरंगा बनाया गया।

कार्यक्रम में टिहरी गढ़वाल विकास परिषद चंडीगढ़ के संस्थापक सदस्य, आजीवन सदस्य, नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें मुख्य रूप से टिहरी गढ़वाल विकास परिषद चंडीगढ़ के चेयरमैन कुंदन लाल उनियाल, समाजसेवी एवं पिंडर घाटी व चमोली विकास परिषद के अध्यक्ष बीएस बिष्ट, पूर्व प्रधान पंडित लखीराम भारद्वाज, नारायण सिंह सजवान, कुशल आनंद, बिजलवान, बलवीर सिंह बागड़ी, सूर्यमणि भट्ट, जय कृष्ण नैथानी, बीवी बहुगुणा, पिंडर घाटी जनसभा के प्रधान महासचिव एवं चमोली पर्वतीय विकास परिषद के प्रधान महासचिव, वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-56 के प्रधान महासचिव धीरज राणा, अमर सिंह राणा, सुंदर सिंह बिष्ट, अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा के अध्यक्ष बलवीर सिंह तोपाल, महासचिव जोशी, परिषद के उपप्रधान वीडी उनियाल, कैशियर विष्णु दत्त राणा कोटी, प्रधान कमल सिंह पवार, श्याम गोपाल सत्संग सेवा समिति एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, महिलाएं तथा बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर परिषद द्वारा सभी आगंतुकों का मुंह मीठा करवाया गया। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपस में बधाइयां दीं एवं मिठाइयां बांटीं। इसके अलावा आजादी की लड़ाई में शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानियों को याद किया गया एवं प्रेरणा ली कि शहीदों द्वारा दिलवाई गई इस स्वतंत्रता को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। देश एवं समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहकर समाज हित में कार्य करते रहेंगे। आए हुए सभी मेहमानों का परिषद के प्रधान बुद्धि चंद्र डोटियाल ने स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। परिषद के महासचिव विजय रावत ने वीर रस की कविताएं पढ़कर स्वतंत्रता सेनानियों, आजाद हिंद फौज एवं देश की स्वतंत्रता के लिए कुर्बानी देने वाले सभी शहीदों को याद किया।

error: Content can\\\'t be selected!!