रद्द हुए विषयों की शिक्षा बोर्ड दोबारा लेगा परीक्षा, 28 अप्रैल को होगी परीक्षा

CHANDIGARH, 26 APRIL: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2022 में कुछेक परीक्षा केंद्रों पर रद्द विषयों

की पुन: परीक्षा 28 अप्रैल को दोपहर 12:30 से सायं 03:00 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। इस परीक्षा मेें 5,754 परीक्षार्थी भाग लेगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि जिला भिवानी के रा.व.मा.वि., मंढ़ौली कलां-01 (बी-1) व रा.व.मा.वि., मंढ़ौली कलां-02 (बी-2) परीक्षा केंद्र की हिंदी विषय की परीक्षा अब एस.के.एम.रा.व.मा.वि., नजदीक हांसी गेट, भिवानी-11(बी-1) व भिवानी-12(बी-2)  परीक्षा केंद्र पर तथा रा.व.मा.वि., तौशाम -04 (बी-1) परीक्षा केंद्र की अंग्रजी विषय की परीक्षा रा.क.व.मा.वि., नजदीक सिविल अस्पताल भिवानी-07 (बी-1)  पर होगी।

उन्होंने बताया कि जिला चरखी दादरी के रा.क.व.मा.वि., रानीला-02 परीक्षा केंद्र की इतिहास व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा अब रा.व.मा.वि., जादू चौक चरखी दादरी-05 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर, गुरूग्राम के रा.व.मा.वि., करोला की हिन्दी विषय की परीक्षा डी.ए.वी.व.मा.वि., खाडसा रोड़ गुरूग्राम -02 (बी-1) तथा जिला जीन्द के परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., जुलाना-02 (बी-2) परीक्षा केंद्र की हिन्दी विषय की परीक्षा रा.व.मा.वि., नजदीक पुरानी सब्जी मंडी जीन्द-08 (बी-1) एवं जिला झज्जर के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. सुबाना-1 (बी-1) व रा.व.मा.वि. माछरौली की भौतिक व अर्थशस्त्र विषय की एवं रा.व.मा.वि., झज्जर-6(बी-1) की गणित विषय की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि., झज्जर-4 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा रा.व.मा.वि., छप्पार परीक्षा केंद्र की अंंग्रेजी विषय की परीक्षा अब रा.व.मा.वि., झज्जर-07 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर तथा रा.क.व.मा.वि., मातनहेल-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब रा.व.मा.वि., झज्जर-06 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा रा.व.मा.वि., सासरौली परीक्षा केंद्र की अंग्रजी विषय की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि., झज्जर-05 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर होगी।

डॉ. सिंह ने बताया कि जिला-महेन्द्रगढ़ के आदर्श बाल मन्दिर व.मा.वि. नारनौल-29 परीक्षा केंद्र की गृह विज्ञान विषय की परीक्षा अब रा.व.मा.वि., नजदीक मेहता चौक, नारनौल-6 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी। उन्होंने आगे बताया कि जिला-नूंह के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. नगीना-2(बी-1) की इतिहास व जीव विज्ञान  विषय की परीक्षा हिन्दु व.मा.वि., नूंह-4(बी-1) पर, परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. नगीना-3(बी-2) की इतिहास व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा रा.क.व.मा.वि.,हिन्दु व.मा.वि. के पीछे, नूंह-3 पर एवं चौ.मो.याशीन खान मैमोरियल व.मा.वि. नूंह-2 की राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा रा.व.मा.वि., नजदीक सब्जी मंडी, नूंह-11(बी-1) पर आयोजित करवाई जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि जिला पलवल के अग्रवाल.व.मा.वि. होडल-05 (बी-1) परीक्षा केंद्र की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब रा.व.मा.वि., आगरा चौंक, पलवल-12 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर व आर्य हाई स्कूल होडल-06 (बी-1) परीक्षा केंद्र की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब रा.व.मा.वि., आगरा चौंक, पलवल-13 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर,  परीक्षा केन्द्र स्वामी विवेकानन्द व.मा.वि., पलवल-16(बी-1) की इतिहास व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा रा.क.व.मा.वि., जी.टी.रोड़, आगरा चौक, पलवल-10(बी-1) व परीक्षा केन्द्र स्वामी विवेकानन्द व.मा.वि., पलवल-47 (बी-2) की  इतिहास व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा रा.क.व.मा.वि., जी.टी.रोड़, आगरा चौक, पलवल-11(बी-2) तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., होडल-11(बी-1) की इतिहास विषय की परीक्षा सरस्वती.व.मा.वि., नजदीक जाट धर्मशाला, पलवल-17(बी-1) परीक्षा केन्द्र पर होगी।

डॉ. सिंह ने बताया कि जिला-रोहतक के रा.व.मा.वि. खिड़वाली परीक्षा केंद्र की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि., हिसार रोड़, रोहतक-44 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा रा.व.मा.वि. किलोई-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा, रा.व.मा.वि. किलोई-03 (बी-1) परीक्षा केंद्र की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा एवं रा.क.व.मा.वि. किलोई-02 (बी-1) की लोक प्रशासन विषय की परीक्षा रा.क.व.मा.वि., हिसार रोड़, रोहतक-45(बी-2) तथा रा.मॉडल.व.मा.वि., कलानौर-1 (बी-1) की राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा रा.क.व.मा.वि., हिसार रोड़, रोहतक-44 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी।

उन्होंने आगे बताया कि जिला-सोनीपत के रा.व.मा.वि. अहुलाना (गन्नौर) परीक्षा केंद्र की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब रा.व.मा.वि., मॉडल टाउन, सोनीपत-15 पर, रा.व.मा.वि., कैलाना की इतिहास विषय की परीक्षा व रा.व.मा.वि., मटिण्डु की राजनीति शास्त्र की परीक्षा रा.व.मा.वि., जटवारा, सोनीपत-45 पर तथा रा.व.मा.वि., मंडौरा-1 (बी-1) की राजनीति शास्त्र की परीक्षा रा.क.व.मा.वि., सोनीपत-14 परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी।

उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने के कारण निर्धारित तिथि में परीक्षा नहीं दे सके ऐसे सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी के सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा का आयोजन भी 28 अप्रैल से करवाया जा रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी कक्षा के अनुक्रमांक 1022481287 एवं 1022481291 की सामाजिक विज्ञान तथा अनुक्रमांक 1022448692 की विज्ञान विषय की परीक्षा  रा.क.व.मा.वि., रोहतक-44 (बी-1) परीक्षा केन्द्र पर 28 अप्रैल को आयोजित करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सीनियर सैकेण्डरी कक्षा के अनुक्रमांक 3022500010 की पंजाबी विषय की परीक्षा  रा.व.मा.वि., जीन्द-08 (बी-1), अनुक्रमांक 3022050375 की हिन्दी विषय की परीक्षा डी.ए.वी.व.मा.वि., खांडसा रोड़, गुरूग्राम-2 (बी-1),  अनुक्रमांक 3022101908 की हिन्दी विषय की परीक्षा एस.के.एम.व.मा.वि., भिवानी-11 (बी-1), अनुक्रमांक 3022191946 से 3022191952 तक के सभी परीक्षार्थियों की हिन्दी विषय की परीक्षा रा.व.मा.वि., जीन्द-08 (बी-1) तथा अनुक्रमांक 3022083113 की इतिहास विषय की परीक्षा डी.ए.वी.व.मा.वि., खांडसा रोड़, गुरूग्राम-2 (बी-1), राजनीति विज्ञान विषय की 29 अप्रैल को तथा सूचना प्रोद्यौगिकी विषय की परीक्षा 30 अप्रैल को बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर आयोजित होगी।

उन्होंने आगे कहा कि अनुक्रमांक 3022315760 के हिन्दी विषय की परीक्षा 28 अप्रैल को रा.व.मा.वि., जटवाडा, सोनीपत-45 में, अनुक्रमांक 3022099119 की अंग्रेजी कौर विषय की परीक्षा 28 अप्रैल को रा.क.व.मा.वि., भिवानी-7 (बी-1) पर एवं गृह विज्ञान विषय की परीक्षा 29 अप्रैल को बोर्ड मुख्यालय, भिवानी, अनुक्रमांक 3022099114 की अंग्रेजी कौर विषय की परीक्षा 28 अप्रैल को रा.क.व.मा.वि., भिवानी-7 (बी-1) पर एवं गृह विज्ञान विषय की परीक्षा 29 अप्रैल को बोर्ड मुख्यालय, भिवानी, अनुक्रमांक 3022203339 की अंग्रेजी कौर विषय की परीक्षा रा.व.मा.वि., जीन्द-08 (बी-1), गृह विज्ञान विषय की परीक्षा 29 अप्रैल को तथा हिन्दी विषय की परीक्षा 30 अप्रैल को बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर आयोजित होगी।

उन्होंने आगे बताया कि अनुक्रमांक 3022314825 की इतिहास विषय की परीक्षा 28 अप्रैल को रा.व.मा.वि., जटवाडा सोनीपत-45 व हिन्दी कौर विषय की परीक्षा 30 अप्रैल को बोर्ड मुख्यालय, भिवानी तथा अनुक्रमांक 3022221621 से 3022221627 तक के सभी परीक्षार्थियों की हिन्दी कौर विषय की परीक्षा रा.व.मा.वि. नारनौल-6 (बी-1) पर आयोजित करवाई जाएगी।

उन्होंने  बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 03:00 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में 12:15 बजे तक ही केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी, इसके पश्चात् परीक्षार्थियों का केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।

error: Content can\\\'t be selected!!