24×7 जल आपूर्ति परियोजना का मुख्य उद्देश्य चण्डीगढ़ के भूजल को बचाना: अनंदिता मित्रा

क्रेडिट फैसिलिटी एग्रीमेंट 24×7 जल आपूर्ति परियोजना पर हस्ताक्षर किए

CHANDIGARH, 14 SEPTEMBER: डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स और एएफडी (एजेंस फ्रेकाइस डी डेवलपमेंट) के बीच नई दिल्ली में क्रेडिट फैसिलिटी एग्रीमेंट (सीएफए) 24×7 जल आपूर्ति परियोजना पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर अनंदिता मित्रा, आईएएस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, चण्डीगढ़ ने कहा कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य चण्डीगढ़ के भूजल को बचाना है, जो तेजी से घट रहा है। दक्षिणी क्षेत्र में भूजल की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। केंद्रीय भूजल बोर्ड और एमसीसी के अधिकारी स्थिति का आकलन करने के लिए बैठकें करते रहते हैं। जब 24×7 जल परियोजना अस्तित्व में आएगी तो शहर में 2050 तक पर्याप्त पानी की आपूर्ति होगी, जिससे उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति मिल सकेगी।

इस परियोजना की निगरानी पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण (एससीएडीए) प्रणाली के माध्यम से की जाएगी और कर्मचारी 24×7 जल आपूर्ति पूर्ण नेटवर्क पर नजर रखेंगे। यह न केवल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की निगरानी करेगा, बल्कि सॉर्बेट पर भी जांच करेगा। वर्तमान व्यवस्था के स्थान पर एमसी द्वारा उस सर्विस का कनेक्शन दिया जाएगा, जहाँ निवासी स्वयं अपने घरों के अंदर पाइप लाइन डालने का काम करते हैं। इस से पानी का दूषित होना बंद हो जाएगा क्योंकि यह एक संयुक्त कम पानी का पाइप होगा तथा पम्पिंग के पारंपरिक तरीके को ऊर्जा कुशल से बदल दिया जाएगा, जिससे पानी बचाने में मदद मिलेगी और ऑटोमेटिक सिस्टम में मांग के मुताबिक पपिंग की जाएगी। परियोजना  प्रारंभिक चरण में है, एलटीटीए का ईओआई पहले ही जारी किया जा चुका है और 17 बोलीदाताओं ने टेंडर में भाग लिया है।

error: Content can\\\'t be selected!!