हर गरीब तक हर सुख सुविधा पहुंचाना आजादी का सही लक्ष्य: सत्य पाल जैन

स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व सांसद ने चंडीगढ़ में कई जगह किया ध्वजारोहण

CHANDIGARH, 16 AUGUST: चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद, भारत सरकार के अपर महासालिसिटर एवं पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट व सिंडीकेट के सदस्य सत्यपाल जैन ने कहा है कि देश की स्वतंत्रता का सही अर्थ ये है कि गरीब से गरीब व्यक्ति को भी जीवन की हर सुविधा प्राप्त हो तथा उसे वो हर ख़ुशी मिले जो किसी भी अन्य नागरिक को प्राप्त है।

जैन भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर शहर की शाहपुर कॉलोनी, सैक्टर 38 वैस्ट तथा गुरु रविदास भवन पीजीआई में आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। जैन ने इन स्थानों पर ध्वजारोहण भी किया तथा बच्चों को लडडू बांटे। जैन ने कहा कि स्वतंत्रता का लक्ष्य तभी पूरा होता है जब देश में प्रत्येक गरीब से गरीब व्यक्ति को भी सम्मान मिले तथा वह अपने को उपेक्षित महसूस न करे।

इस अवसर पर राजेश गिरि, डॉ नमनीत कौर, सोनिया दुग्गल, केवल कृष्ण आदिवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।जैन ने सांय 4 बजे हरियाणा राजभवन तथा शाम 5 बजे पंजाब राजभवन में आयोजित कार्यक्रम ‘एट होम’ में भी भाग लिया।

error: Content can\\\'t be selected!!