तिवारी ने मजदूरों व बच्चों के साथ मनाई सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती

CHANDIGARH: आजाद हिन्द फौज के संस्थापक एवं अमर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती आज मजदूर बस्ती कालोनी नंबर-4 में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शशिशंकर तिवारी की अगुवाई में मजदूरों एवं बच्चों के साथ मनाई गई। इस दौरान लड्डू भी बांटे गए।

शशिशंकर तिवारी के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाते लोग।

आज युवा वर्ग स्वतंत्रता सेनानियों को भूलता जा रहा हैः तिवारी

इस मौके पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शशिशंकर तिवारी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को आज का युवा वर्ग भूलता जा रहा है, यह बड़ी चिंता का विषय है। तिवारी ने कहा कि युवा वर्ग फ़िल्मी हीरो-हीरोइन व बिना मतलब की चीजों को याद रखते हैं लेकिन जिन असली हीरो-हीरोइन के कारण देश आजाद हुआ है, उनको भूलते जा रहे हैं। तिवारी ने भारत सरकार के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता, समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से निवेदन किया कि बच्चों को शुरू से ही वीर जवानों के विषय में जानकारी दी जाए, नहीं तो आने वाला समय चिंता का विषय बन जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबली मिश्रा, अरुण सिंह, शशिकांत, उमेश कुमार यादव, संटू गुप्ता, सौरव यादव, आरती शुक्ला, काका व अन्य लोग मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!