तृप्त बाजवा ने ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के मंत्री के तौर पर पद संभाला

CHANDIGARH: पंजाब सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के मंत्री स. तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा द्वारा आज पंजाब सिविल सचिवालय में अपने विभाग का कार्यभार संभाला गया। स. बाजवा ने मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी की उपस्थिति में पंजाब सिविल सचिवालय की सातवीं मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 35 में अपने सरकारी कार्यालय में कार्यभार संभाला।

पद संभालने बाद में स. तृप्त बाजवा ने कहा कि यह नयी सरकार नये जोश, उत्साह और नयी दिशा के साथ काम करेगी और जो वायदे कांग्रेस पार्टी द्वारा मतदान से पहले लोगों के साथ किये गए थे, वे यथावत पूरे किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी से बहुत उम्मीदें हैं और हम सभी मंत्री एक टीम की तरह काम करेंगे और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

इस मौके पर विशेष के तौर पर ओपी सोनी, स्वास्थ्य मंत्री, पंजाब, नवतेज सिंह चीमा, वरिन्दरमीत सिंह पाहड़ा, कुलदीप सिंह वैद्य (सभी विधायक), भगवंत सिंह सच्चर और इन्दरपाल सिंह चिम्पू उपस्थित थे।

error: Content can\\\'t be selected!!