Union Budget 2023-24: यह पूंजीपतियों की सरकार का पूंजीपति दोस्तों के लिए बजट: हरमेल केसरी

Union Budget 2023-24 CHANDIGARH, 1 FEBRUARY: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश महासचिव हरमेल केसरी ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट 2023-24 को पूंजीपतियों की सरकार का पूंजीपति दोस्तों के लिए बनाया गया बजट करार दिया है।

हरमेल केसरी ने एक बयान में कहा कि आज भाजपा सरकार द्वारा पेश किया गया आम बजट केवल एक कागजी बजट और गरीब आदमी के सपने तोड़ने वाला बजट है। हर तरफ केवल इस बात को लेकर वाहवाही लूटने की कोशिश हो रही है कि 7 लाख रुपए की आय तक कोई इनकम टैक्स नहीं होगा लेकिन भाजपा का कोई नेता यह बताने को तैयार नहीं है कि देश में कितने लोग या कितने प्रतिशत लोग इनकम टैक्स देते हैं। देश में केवल 7-8 प्रतिशत लोग इनकम टैक्स देते हैं। हरमेल केसरी ने कहा कि देश की 25 करोड़ से अधिक जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे है। उसके लिए इस बजट में कुछ नहीं है। गरीब आदमी की दिनचर्या में प्रयोग में आने वाली सभी वस्तुएं पहले से महंगी हो रही हैं। आटा, मैदा, दालें, रसोई गैस, रिफाइंड आयल की दरों में कोई कटौती नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अमृतकाल में आम इंसान अमृत को तरस रहा है। जब तक पेट्रोल, डीजल के दामों में भाजपा सरकार कमी नहीं लाएगी, तब तक गरीब आदमी को राहत मिलना मुश्किल है।

error: Content can\\\'t be selected!!