वार्ड-28 की कांग्रेस पार्षद निर्मला देवी ने मलोया में पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया

CHANDIGARH, 20 JULY: वार्ड नंबर-28 की कांग्रेस पार्षद निर्मला देवी ने आज क्षेत्र के कई निवासियों के साथ मलोया में पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया। इस अवसर पर यूटी बागवानी विभाग के अधीक्षण अभियंता कृष्ण पाल, कार्यकारी अभियंता प्रितपाल सिंह, उपमंडल अधिकारी अश्विनी कुमार और कनिष्ठ अभियंता रविंदर सैनी भी उपस्थित थे।

पौधारोपण समारोह में बोलते हुए पार्षद निर्मला देवी ने शहर के हर क्षेत्र में पर्याप्त ग्रीनरी होने के महत्व पर जोर दिया। निवासियों से हर साल कम से कम एक पौधा लगाने का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि यह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ही थे, जिन्होंने पौधारोपण को अपने एक प्रौद्योगिकी मिशन के रूप में अपनाकर देश में करोड़ों-अरबों पौधे लगवा कर पर्यावरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया। उन्होंने वहां मौजूद युवाओं को याद दिलाया कि हमारे देश में कई संस्कृतियां पेड़ों को भगवान की पवित्र रचना मानती हैं और उनकी पूजा करती हैं। इस अवसर पर मलोया के प्रमुख निवासी हेम राज शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

error: Content can\\\'t be selected!!