गांधी स्मारक भवन में विश्व जल दिवस मनाया गया

CHANDIGARH: सैक्टर-16 चंडीगढ़ स्थित गांधी स्मारक भवन में आज विश्व जल दिवस मनाया गया। इस दौरान पानी के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अवेयरनैस कैम्प लगाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर अमनदीप सिंह आई.ई.सी. इम्पैक्ट ऑर्गेनाइजेशन ने कहा कि पानी की बरबादी रोकिए, बिना पानी होगा क्या, जरा सोचिए। इस वर्ष का मोटो है वेल्यूइंग वाटर अर्थात पानी को महत्व देना है।

पानी की बर्बादी रोकना पूरे समाज की जिम्मेदारी: डा. देवराज त्यागी  

कार्यक्रम के दौरान डा. देवराज त्यागी निदेशक गांधी स्मारक भवन ने लोगों से अपील की कि बढ़ती जनसंख्या और घटते हुए पानी का सही उपयोग करें। पानी को बरबाद न करें, जैसे कि शावर, स्वीमिंग पूल और बाथ टब, एवं वाशिंग मशीन का प्रयोग न करें। केवल बाल्टी का प्रयोग करें। इससे पानी कम खर्च होगा। उन्होंने कहा कि पानी है तो जीवन है। पानी का सही इस्तेमाल हो तथा पानी की बर्बादी रोकना पूरे समाज की जिम्मेदारी है।      

कार्यक्रम में डा. अनीश गर्ग, सुरेन्द्र शर्मा, मोहिन्दर कौर कटारिया, सुनीता नैन, भूपेन्द्र शर्मा, डा. एमपी डोगरा, पापिया चक्रवर्ती, आनन्द राव, गुरप्रीत, अमित कुमार ने भी भाग लिया। 

error: Content can\\\'t be selected!!