BJP नेताओ द्वारा लगातार धारा 144 का उल्लंघन युवा Congress ने की SSP से शिकायत

CHANDIGARH: चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सार्वजानिक कार्यक्रमो पर रोक व शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और दर्जनों कार्यकर्ताओं के जमा होने और कोविड गाइडलाइन (COVID Guidelines) की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने एसएसपी चंडीगढ़ (SSP Chandigarh) को पत्र लिख दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

चंडीगढ़ युवा कांग्रेस (Chandigarh Youth Congress) के महासचिव विनायक बंगीआ, युवा नेता सुनील यादव और सुखदेव सिंह रामगाड़िया ने शिकायत में आरोप लगाया गया है कि तमाम तरह के प्रतिबंध के बावजूद भारतीय जनता (BJP) पार्टी ने मलोया थाना क्षेत्र में स्थित तिकोना पार्क सेक्टर 38 वेस्ट में हाई मास्क लाईट के विधिवत उद्घाटन के नाम पर भीड़ को इकठा करा और उन्हें माइक के माध्यम से एक घंटे तक संबोधित किया स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में इसमें भाग लिया इस दौरान कोविड गाइड लाइन और धारा 144 की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

इस मौके पर महासचिव सुखदेव सिंह रामगाड़िया ने कहाँ की सत्ताधारी भाजपा द्वारा लगातार धारा 144 का उल्लंघन हो रहा है भाजपा (BJP) पार्षद रोज कही न कही विधिवत उद्घाटन और पौधारोपण के नाम पर अपनी राजनितिक रोटियां सेक रहे है और विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए संवैधानिक अधिकारों का हनन करते हुए भाजपा नेताओ द्वारा प्रशासन के साथ सेटिंग कर धारा 144 लगवा दी गई है

error: Content can\\\'t be selected!!