कोरोना से चंडीगढ़ ट्राइसिटी में 21 और मौतेंः जानिए पंजाब-हरियाणा का भी हाल व दोनों राज्यों के शहरों में मौतों का ताजा आंकड़ा

CHANDIGARH: चंडीगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज 13 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि 724 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि 457 पुराने कोरोना मरीज ठीक हुए, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पंजाब में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 114 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि 6132 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। मोहाली में 857 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि यहां 8 लोगों की मौत हो गई। हरियाणा में शुक्रवार को 13833 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 98 लोगों की मौत हो गई। पंचकूला में 324 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पंचकूला से पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत की कोई खबर नहीं है।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब में सबसे ज्यादा लुधियाना में 20 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा अमृतसर में 17, पटियाला 12, संगरूर 6, बरनाला 2, फरीदकोट 2, फतेहगढ़ साहिब 3, फाजिल्का 3, फिरोजपुर 5, गुरदासपुर 7, होशियारपुर 5, जालंधर 7, कपूरथला 3, मोगा 2, मुक्तसर 7, पठानकोट 3, एसबीएस नगर में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। हरियाणा में आज सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 14 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा फरीदाबाद में 5, सोनीपत 4, हिसार 11, अम्बाला 9, करनाल 7, रोहतक 6, रेवाड़ी 8, कुरुक्षेत्र 2, सिरसा 4, भिवानी 8, पलवल 2, फतेहाबाद 5, कैथल 7, जींद में 6 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

error: Content can\\\'t be selected!!