कोरोना संक्रमण से हुआ बीबी बहल का निधन, अमेरिका में परिजनों को अभी तक नहीं मिला पार्थिव शरीर

CHANDIGARH: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण बहल का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हुआ। अमेरिका में उनका पार्थिव शरीर अभी तक परिजनों को नहीं सौंपा गया है। इसके चलते स्व. बीबी बहल का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। परिजन अमेरिका में बीबी बहल का पार्थिव शरीर मिलने का इंतजार कर रहे हैं।’

योगेश बहल

गौरतलब है कि चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बीबी बहल का निधन गत 24 जनवरी को हो गया था। उन्होंने अमेरिका में अंतिम सांस ली। बहल वर्ष 2015 से अमेरिका में अपनी बेटी के पास रह रहे थे। बीबी बहल के पुत्र योगेश बहल ने आज यहां मीडिया को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उनके पिता बीबी बहल का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हुआ। इसलिए अमेरिका में संबंधित अस्पताल प्रशासन ने अभी तक स्व. बीबी बहल का पार्थिव शरीर परिजनों को अभी नहीं सौंपा है। इसके कारण स्व. बीबी बहल का अंतिम संस्कार कुछ दिनों बाद किया जाएगा। योगेश बहल ने कहा कि अंतिम संस्कार के बाद स्व. बीबी बहल के उठाला की तिथि तय होगी। तब सभी शुभ चिंतकों को इस बारे में सूचित किया जाएगा। प्रेस विज्ञप्ति में योगेश बहल और उनकी बहन हेमा मार्टिज ने दुख की इस घड़ी में सांत्वना देने के लिए सभी शुभ चिंतकों तथा चंडीगढ़ के सभी कांग्रेसजनों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए स्व. बीबी बहल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की है।

error: Content can\\\'t be selected!!