भाजपा नेता टंडन ने श्री खाटू श्याम एवं श्री सालासर धाम बस यात्रा को दिखाई हरी झंडी

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की चौकी में हाजिरी भरी, एक लाख पीपीई किट उपलब्ध कराई

CHANDIGARH, 10 DECEMBER: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन रविवार को चार विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। जन-कल्याण की भावना के साथ टंडन सुबह से शाम तक स्कूली छात्रों से लेकर तीर्थ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं से भी मिले। टंडन ने सभी से अपने विचार और अनुभव सांझा किए। साथ ही सामाजिक दृढ़ता के लिए धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों की निरंतरता बनाए रखने पर बल दिया। विभिन्न वर्गों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पर उन्होंने खुशी व्यक्त की।

भाजपा नेता संजय टंडन सबसे पहले ट्राइसिटी के बहुचर्चित श्री बाला प्रचार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्हें श्री खाटू श्याम एवं श्री सालासर धाम बस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता हीरा नेगी, राज यदुवंशी, अवि भसीन, मंडल प्रधान दीपक शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, बूथ अध्यक्ष अशोक घई, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष निशु अरोड़ा, सोनम वर्मा एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संजय टंडन ने श्री बाला जी प्रचार मंडल के अध्यक्ष राजीव चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील अरोड़ा, पिंका परासर, राजकुमार गर्ग और रजनीश का उक्त धार्मिक बस यात्रा को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य उन्हें प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। फिर टंडन ने जय श्री बाला जी महाराज के उद्घोष के साथ कार्यक्रम से विदाई ली।

इसके बाद संजय टंडन श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-27 में हिमाचल महासभा (रजि.) चंडीगढ़ के वार्षिक समारोह के उपलक्ष्य में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की चौकी में शामिल हुए। महासभा के प्रधान प्रिथी सिंह प्रजापती, महासचिव रमेश सहौड़ व महासचिव भागीरथ शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संजय टंडन के साथ चंडीगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष देविंदर सिंह बबला, अभिषेक शर्मा व सतीश शर्मा भी शामिल हुए।

टंडन ने एक लाख मास्क व पीपीई किट सौंपी

भाजपा नेता संजय टंडन ने मनीमाजरा स्थित एमआरडी स्कूल मनीमाजरा में एक अनौपचारिक बैठक को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना काल के दौरान किए सेवा कार्यों और सिरोपा द्वारा घर पर फेस मास्क बनाने की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कार्यरत मेडिकल टीम को एक लाख से अधिक मास्क व पीपीई किट उपलब्ध करवाई। मेडिकल टीम में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारी शामिल रहे। संजय टंडन ने अपने संबोधन में अंत्योदय योजना के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उत्साहित किया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ देश की बागडोर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों व अन्यों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जागरूक करने बारे भी कहा। बैठक में माता राम धीमान, राजपाल डोगर, जगतार जग्गा, विनोद अग्रवाल, जॉनी मनचंदा, ओम प्रकाश बुद्धिराजा, कमल शर्मा शैंकी, लाली, केसी डोगरा, साधु राम व मदनलाल धीमान उपस्थित रहे।

स्कूली छात्रों को सर्टिफिकेट और शुभकामनाएं दी

संजय टंडन रविवार की दोपहर मलोया स्थित प्रेम सरिता सर्वहितकारी मॉडल स्कूल के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव एवं परितोषिक समारोह में भी पहुंचे। यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देने सहित उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान टीचर, छात्रों के अभिभावकों समेत स्कूल के सभी कर्मचारी और मंडल अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, रिंकू सैनी, श्रवण मिश्रा, रूपिंदर राणा और फरमिला भी उपस्थित रहे।

error: Content can\\\'t be selected!!