चंडीगढ़ मेयर चुनाव: कांग्रेस को बैलेट पेपर से गड़बड़ी की आशंका, अपने पार्षदों को दे रही विशेष ट्रेनिंग

भाजपा की फितरत है गड़बड़ करना लेकिन इस बार मेयर गठबंधन का ही होगा: पवन कुमार बंसल 

CHANDIGARH, 27 JANUARY: पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने 30 जनवरी को होने जा रहे चंडीगढ़ के मेयर चुनाव को लेकर आज कहा कि कांग्रेस द्वारा अपने पार्षदों को बैलेट पेपर की जांच के लिए आवश्यक हो तो मैग्नीफाइंग ग्लास द्वारा या फिर 15 मिनट बैलेट पेपर की जांच के बाद ही उस पर मोहर लगाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। बंसल ने कहा कि हम सब पूरा एहतियात बरत रहे हैं और हमारे सभी पार्षद एकजुट है व रहेंगे। 

बंसल ने एक बयान में कहा कि दरअसल, भाजपा को शिकस्त बर्दाश्त ही नहीं हो पा रही है। यह तो भला हो उच्च न्यायालय के आदेशों का, वरना तो भाजपा इस चुनाव के लिए क्या-क्या हथकंडे अपना रही है, शहरवासियों से कुछ भी छिपा नहीं है। बंसल ने कहा कि हमारी चंडीगढ़ प्रशासन से अपील है कि हाईकोर्ट के निर्देशों का  पालन करते हुए सुनिश्चित करे कि उस दिन जो भी पार्षद वोट देने के लिए आएं, वह किसी पुलिस मुलाजिम के साथ नहीं आएं और न ही वह अपने किसी समर्थक के साथ आएं। पार्षदों की सुरक्षा चंडीगढ़ पुलिस पूरी मुस्तैदी से करे। वहीं हाईकोर्ट के आदेशों के तहत चुनाव के दौरान एमसी ऑफिस में कोई हंगामा या वारदात न हो, यह भी प्रशासन को ही  सुनिश्चित करना होगा।

error: Content can\\\'t be selected!!