चंडीगढ़ में 35 सीटों पर ही होगा नगर निगम चुनाव, 9 वार्डों के परिसीमन में हुआ बदलाव, देखें आपका इलाका अब किस वार्ड में

CHANDIGARH:  चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव अब पार्षदों की 35 सीटों पर ही होगा। यानी शहर में वार्डों की संख्या 26 से बढ़ाकर 35 कर दी गई है। इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने बुधवार को अंतिम अधिसूचना जारी कर दी। इस बीच, पार्षदों की 35 सीटों के लिए प्रस्तावित की गई नई वार्डबंदी पर प्रशासन को तय अवधि में मिलीं आपत्ति व सुझावों के आधार पर 9 वार्डों के परिसीमन में बदलाव किया गया है। हालांकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अब भी नई वार्डबंदी को लेकर संतुष्ट नहीं है। कांग्रेस का आरोप है कि नई वार्डबंदी भाजपा के दबाव में व भाजपा के मन मुताबिक की गई है, जबकि भाजपा ने अभी इस पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है। चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव 2021 के अंत में होना है।

भाजपा व कांग्रेस नेताओं समेत 180 लोगों ने दर्ज कराए थे आपत्तियां व सुझाव

चंडीगढ़ में चौदह साल बाद चंडीगढ़ नगर निगम की नई वार्डबंदी की गई है। गत 9 दिसम्बर को प्रशासन ने शहर की आम जनता के समक्ष वार्डों का नया परिसीमन प्रस्तावित किया था। साथ ही 7 दिन के भीतर इस पर आपत्ति व सुझाव मांगे थे। वार्डों के नए परिसीमन पर भाजपा व कांग्रेस के नेताओं समेत 180 लोगों ने अपनी आपत्तियां व सुझाव दर्ज कराए थे। प्रशासन ने हदबंदी कमेटी के साथ बैठक कर निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए सिर्फ 9 वार्डों के परिसीमन में बदलाव किया लेकिन वार्डों की संख्या मेें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

कई शहरी नेताओं का खेल बिगड़ा

नगर निगम में शामिल किए गए गांवों ने कई शहरी नेताओं का खेल बिगाड़ दिया है। कई पार्षदों के वार्ड उलट-पुलट गए हैं। किसी का पुराना एरिया वार्ड से निकल गया है तो किसी के वार्ड में नया क्षेत्र शामिल हो गया है और नगर निगम चुनाव को सिर्फ एक साल बचा है। लिहाजा, 2021 का निगम चुनाव लड़ने के लिए तैयार बैठे कुछ नेताओं के तो पसीने पहले ही छूट गए हैं।

इसलिए हुई नई वार्डबंदी

इससे पहले चंडीगढ़ नगर निगम के लिए वार्डबंदी 2006 में हुई थी। यह 2001 की जनगणना के आधार पर हुई थी। इसके बाद 2011 की जनगणना के आधार पर चंडीगढ़ नगर निगम की नई वार्डबंदी होनी थी और पिछला नगर निगम चुनाव नई वार्डबंदी पर होना था लेकिन जनगणना के सेक्टरवाइज आंकड़े न मिल पाने के कारण नई वार्डबंदी अटकी रही। हाल ही में चंडीगढ़ के 13 और गांव बहलाना, रायपुर खुर्द, रायपुरकलां, मक्खनमाजरा, दड़वा, मौली जागरां, किशनगढ़, कैंबवाला, खुड्डा अलीशेर, खुड्डा जस्सू, खुड्डा लाहौरा, सारंगपुर और धनास नगर निगम में शामिल हो गए तो नई वार्डबंदी सुनिश्चित हो गई।

अब कौन सा इलाका किस वार्ड में

  • वार्ड-1 कैंबवाला, खुड्डा अलीशेर, लाहौरा, खुड्डा जस्सू और खुड्डा लहौरा कालोनी
  • वार्ड-2 सेक्टर-1 से सेक्टर-10 तक
  • वार्ड-3 सेक्टर-26, सेक्टर-26 ईब्ल्यूएस कालोनी, बापूधाम कालोनी फेज-1, 2, 3, पुलिस लाइन सेक्टर-26 और मद्रासी कालोनी सेक्टर-26
  • वार्ड-4 मनीमाजरा बस्ती किशनगढ़, बस्ती भगवानपुरा, इंदिरा कालोनी, आईटी पार्क और शास्त्री नगर
  • वार्ड-5 ओल्ड मनीमाजरा (एनएसी), पीपलीवाला टाउन, ठाकुरद्वारा, दर्शनी बाग, सुभाष नगर, ढिल्लों कांप्लेक्स और मोटर मार्केट मनीमाजरा
  • वार्ड-6 शिवालिक एन्क्लेव, रेलवे कालोनी शिवालिक एन्क्लेव, गोबिंदपुरा मनीमाजरा, माड़ीवाला टाउन, शांति नगर, हाउसिंग बोर्ड डुप्लेक्स मनीमाजरा, मार्डन हाउसिंग कांप्लेक्स, राजीव विहार और उप्पल मार्बल आर्च
  • वार्ड-7 अंबेडकर कालोनी मौलीजागरां, चरण सिंह कालोनी मौलीजागरां और विकास नगर मौलीजागरां
  • वार्ड-8 मौलीजागरां, रायपुरकलां, मक्खन माजरा और रायपुर खुर्द
  • वार्ड-9 इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, संजय कालोनी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, कबाड़ी कालोनी इंडस्ट्रियल फेज-1, कालोनी नंबर-4, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, दड़वा और स्मॉल फ्लैट्स मौली जागरां पार्ट-2
  • वार्ड-10 सेक्टर-27, सेक्टर-28 और सेक्टर-29
  • वार्ड-11 सेक्टर-18, सेक्टर-19, सेक्टर-21
  • वार्ड-12 सेक्टर-15, सेक्टर-16, सेक्टर-17, सेक्टर-24
  • वार्ड-13 सेक्टर-11, सेक्टर-12, सेक्टर-14, सेक्टर-25, यूआईईटी, डेंटल कालेज
  • वार्ड-14 धनास, एलआईजी, कालोनी धनास, मिल्कमैन कालोनी, अमन चमन अंबेडकर कालोनी
  • वार्ड-15 सारंगपुर, पुनर्वास कालोनी धनास
  • वार्ड-16 सेक्टर-25 भास्कर कालोनी, सेक्टर-25 और सेक्टर-25 (वेस्ट), चंडीगढ़ आर्म्ड पुलिस कांप्लेक्स धनास
  • वार्ड-17 सेक्टर-22 और सेक्टर-23
  • वार्ड-18 सेक्टर-20 और सेक्टर-30
  • वार्ड-19 इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2, रामदरबार
  • वार्ड-20 हल्लोमाजरा और बहलाना
  • वार्ड-21 सेक्टर-47, बैर माजरा, फैदां बुड़ैल और फिरनी बुड़ैल
  • वार्ड-22 सेक्टर-31, सेक्टर-32, सेक्टर-33
  • वार्ड-23 सेक्टर-34, सेक्टर-35 और सेक्टर-43
  • वार्ड-24 सेक्टर-36, सेक्टर-42, सेक्टर-53 नेहरु कालोनी, सेक्टर-53, 54 (फर्नीचर मार्केट), सेक्टर-54 (आदर्श कालोनी) और सेक्टर-42 (अटावा)
  • वार्ड-25 सेक्टर-37 और सेक्टर-38
  • वार्ड-26 डड्डूमाजरा कालोनी, गांव डड्डूमाजरा और शाहपुर कालोनी व गांव और पुनर्वास कालोनी सेक्टर-38 वेस्ट
  • वार्ड-27 सेक्टर-39, 40 और सेक्टर-38 वेस्ट (पुनर्वास कालोनी सेक्टर-38 वेस्ट को छोड़कर)
  • वार्ड-28 गांव मलोया, ईडब्ल्यूएस मलोया, सेक्टर-39 वेस्ट, गुरसागर भट्टल कालोनी, मलोया, ग्वाला एंड कुम्हार कालोनी, सुखा, राणा, बंसल फार्म और ईब्ल्यूएस मलोया
  • वार्ड-29 सेक्टर-55 (हाउसिंग बोर्ड), सेक्टर-56 (बापूधाम कालोनी), सेक्टर-56 (अंबेडकर कालोनी), सेक्टर-56 (स्वीपर कालोनी), सेक्टर-56 (एलबीएस कालोनी) और सेक्टर-55 (पलसौरा)
  • वार्ड-30 सेक्टर-41, सेक्टर-41 (बुटरेला) और सेक्टर-41 (बड़हेडी गांव)
  • वार्ड-31 कजहेड़ी कालोनी, सेक्टर-52, सेक्टर-52 (ईडब्ल्यूएस एलआईजी कालोनी), सेक्टर-61, गांव कजहेड़ी, सेक्टर-52 (हाउस फॉर इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट यूटी), सेक्टर-52 (ट्रांजिट कैंप), सेक्टर-52 (करसान कालोनी), कुलदीप कालोनी, कजहेड़ी, पंडित कालोनी, कजहेड़ी, ग्वाला कालोनी कजहेड़ी और मजदूर कालोनी कजहेड़ी
  • वार्ड-32 सेक्टर-44, सेक्टर-51, कालोनी नंबर-5
  • वार्ड-33 बुड़ैल (सेक्टर-45)
  • वार्ड-34 सेक्टर-45 और सेक्टर-46
  • वार्ड-35 सेक्टर-48, सेक्टर-49, सेक्टर-50 और सेक्टर-63
error: Content can\\\'t be selected!!