कोरोनाकाल में खून की कमी के मद्देनजर चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने 103 यूनिट रक्तदान किया

CHANDIGARH: चंडीगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने कोरोनाकाल में जान गंवाने वाले योद्धाओं को याद करते हुए आज रक्तदान कैंप का अयोजन सेक्टर-44 स्थित उधम सिंह भवन में किया। चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष लव कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कैम्प में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला, युवा नेता मनीष बंसल, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एचएस लक्की, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गाबी, पंजाब युवा कांग्रेस नेता करणवीर सिंह सिद्धू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे, एरिया पार्षद रविंदर कौर गुजराल विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।

मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल सेक्टर-16 के ब्लड बैंक के इंचार्ज ने बताया कि कोरोना महामारी में निरंतर खून की कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा आज 103 यूनिट दान खून दिया गया।

इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता लव कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा लोगों के प्रति सेवा भाव की है। उन्होंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से प्रेरणा लेकर उनके कार्य को देखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी के निर्देश पर पहले भी ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क, सैनिटाइजर जैसी जरूरत की चीजें लोगों तक पहुंचाई हैं और युवा कांग्रेस ऐसे ही कार्य आगे भी करती रहेगी। इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव जानू मालिक, आशीष गजनवी, अभिषेक शेंकी, महासचिव सुखदेव सिंह भोरिया, विनायक बंगीय, गौरव वशिष्ठ, जिला युवा कांग्रेस शहरी 2 अध्यक्ष धीरज गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष शानू खान, संदीप शर्मा आदि युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

error: Content can\\\'t be selected!!