चिराग अग्रवाल बने वार्ड कमेटी-13 के उपाध्यक्ष और वीके बाली वरिष्ठ उपाध्यक्ष

CHANDIGARH: चंडीगढ़ के वार्ड नंबर-13 की वार्ड कमेटी की एक मीटिंग आज सेक्टर-50 स्थित कम्युनिटी सैंटर में कमेटी की चेयरपर्सन एवं क्षेत्रीय भाजपा पार्षद हीरा नेगी की अध्यक्षता में हुई। इसमें वार्ड कमेटी के सभी सदस्य एवं नगर निगम के सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

वार्ड की समस्याओं पर भी हुई चर्चा
इस मौके पर वार्ड कमेटी की चेयरपर्सन एवं क्षेत्रीय भाजपा पार्षद हीरा नेगी और सभी सदस्यों की सहमति से युवा समाजसेवी चिराग अग्रवाल को वार्ड कमेटी का उपाध्यक्ष और वीके बाली वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान कमेटी के सभी सदस्यों ने चिराग अग्रवाल और वीके बाली का माल्यार्पण कर स्वागत किया और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। मीटिंग में वार्ड की समस्याओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इस पर इलाका पार्षद हीरा नेगी और संबंधित निगम अधिकारियों ने कमेटी सदस्यों को सभी समस्याओं का शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया।

मीटिंग में ये लोग रहे मौजूद
मीटिंग में नगर निगम के एसडीई (बी एंड आर) अखिल गोयल, एसडीओ स्वतंत्र कुमार, जेई ज्ञानचंद के अलावा अमन, नरिंदर कुमार, अमित जांगड़ा, गुरशरण, राकेश रैना, शोभा देवी, राजेश शर्मा, लखनपाल, चंडी प्रसाद, अमित गुप्ता, सचिन गौतम, पूनम जैसवाल, जगदीश कुमार, केएल गुप्ता, केएल कौशिक, संजीव मंगला, मंजू तिवारी, गुरदीप कौर, रिंकू सिन्हा, संदीप गुप्ता आदि कमेटी सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!