पंजाब विजीलैंस ने रिश्वत लेने के आरोप में क्लर्क को किया गिरफ्तार

CHANDIGARH, 22 SEPTEMBER: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से राज्य में से भ्रष्टाचार के ख़ात्मे के लिए चलाई मुहिम के दौरान आज मनजीत सिंह जूनियर सहायक, एस. सी. आंकड़ा क्लर्क, सदर कानूनगो ब्रांच, दफ़्तर डिप्टी कमिशनर, गुरदासपुर के खिलाफ, 1000 रुपए रिश्वत हासिल करने के दोष के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ़्तार कर लिया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि रिश्वतख़ोरी के मामले में उक्त मुलजिम मनजीत सिंह को शिकायतकर्ता जरमनजीत सिंह की तरफ से विजीलैंस की एंटी कुरप्पशन हेल्पलाइन पर दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी ऑनलाइन शिकायत में दोष लगाया है कि उक्त क्लर्क उसकी ज़मीन के रिकार्ड की मसाफी देने के बदले उससे 1000 रुपए बतौर रिश्वत माँग रहा है। इस उपरांत ब्यूरो की तरफ से हासिल रिकार्ड और तथ्यों के आधार पर की पड़ताल में दोष सही पाये जाने पर मुलजिम मनजीत सिंह के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के तहत मुकदमा नम्बर, तिथि 22- 09-2022 को थाना विजीलैंस ब्यूरो, अमृतसर में दर्ज करके गिरफ़्तार कर लिया है और इस संबंधी आगे कार्यवाही जारी है।

error: Content can\\\'t be selected!!