नए गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट का प्रजेंटेशन देखेंगे कांग्रेस पार्षद, पार्टी की बैठक में लिया गया निर्णय

प्रजेंटेशन देखने के बाद अगली रणनीति तय करेगी कांग्रेसः एचएस लक्की

CHANDIGARH, 30 MAY: चंडीगढ़ में नए गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर कांग्रेस ने फिलहाल अपने रुख में थोड़ा बदलाव कर लिया है। कांग्रेस पार्षदों की एक बैठक आज सेक्टर-35 स्थित राजीव गांधी कांग्रेस भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने की।

यह बैठक शहर के लिए नए गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट के प्रस्तावित एजेंडे पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई, जिसमें सभी पार्षदों ने अपने विचार व्यक्त किए और अंत में यह निर्णय लिया गया कि मेयर अनूप गुप्ता के अनुरोध पर कांग्रेस पार्टी गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट की प्रजेंटेशन में शामिल होगी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने बताया कि बैठक में सभी पार्षदों की राय जानने के बाद यह महसूस किया गया कि कांग्रेस पार्टी को शहर के हित में इस प्रजेंटेशन को जरूर देखना चाहिए। लक्की ने कहा कि प्रजेंटेशन देखने के बाद पार्टी फिर से अपने पार्षदों के साथ बैठक करेगी और प्रस्तावित गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट पर अपना अंतिम फैसला व आगे की रणनीति तय करेगी।

error: Content can\\\'t be selected!!