कोरोना का असर: चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी का NDA की तैयारी का एंट्रेंस एग्जाम आज ऑनलाइन होगा

CHANDIGARH: 21 मार्च को एनडीए के लिये चंडीगढ़ डिफेंस अकेडमी का एंट्रेन्स एग्जाम अब ऑनलाइन आयोजित होगा इसमें पंजाब सहित अन्य प्रदेश  के  दसवीं कक्षा के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। सिलेबस दसवीं क्लास का मैथ इंग्लिश साइंस पर आधारित होगा।

इसमें हर एक क्वेश्चन पर 1/4 की नेगेटिव मार्किंग भी होगी। इस टेस्ट को क्लियर करने पर आर्मी के रिटायर्ड ऑफिसर्स द्वारा एसएसबी व 2 साल के चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कोचिंग कोर्स में दाखिला मिलेगा व  मोहाली के प्रतिष्ठित स्कूल में 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करवाई जाएगी और बच्चों को हॉस्टल की सुविधा भी मोहाली में ही मिलेगी और इसके दो वर्ष उपरांत बच्चे एनडीए के एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए तैयार हो जाएंगे। जानकारी दी अकेडमी की प्रवक्ता  अमित नन्दा  ने व बताया कि एग्जाम की प्रक्रिया को सरल  बनाने हेतु व लॉगिन ,पासवर्ड के लिये   सिर्फ मिस्ड कॉल 98155 45351  से भी रजिस्ट्रेशन की जा सकती है

error: Content can\\\'t be selected!!