PGI में दलित उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य से मिले दलित संगठन, कार्रवाई की मांग की

CHANDIGARH: चंडीगढ़ की विभिन्न अनुसूचित जातियों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने चंडीगढ़ पीजीआई में 3 आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों के कथित उत्पीड़न को लेकर आज राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना पवार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

एडवाइजर के कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी

ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा की चंडीगढ़ प्रदेश इकाई की महासचिव प्रोफेसर नवनीत कौर ने बताया कि श्रीमती अंजना पवार को इस दौरान बताया गया कि पुलिस के अधिकारियों ने इन दलित लोगों को जानबूझकर शराब के नशे में बर्बरता पूर्वक पीटा और दलित उत्पीड़न किया। आरोपी अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। श्रीमती अंजना पवार ने सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में चंडीगढ़ के प्रशासक के एडवाइजर और चंडीगढ़ पुलिस के आईजी को निर्देश जारी करेंगी कि जिन पुलिस अधिकारियों ने यह दलित उत्पीड़न किया है, उनके खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि 28 जुलाई तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो चंडीगढ़ के एडवाइजर के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

ये नेता शामिल थे प्रतिनिधिमंडल में

इस प्रतिनिधिमंडल मैं चंडीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत राज दिसावर, सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्याम लाल घावरी, चेयरमैन मेघ पाल, सलाहकार जयपाल बागड़ी, संयुक्त सचिव राजकुमार जालान, ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष सत्यवान सरोहा, धानक समाज के वरिष्ठ समाज सेवक हुकम चंद कुंडिया, सफाई कर्मचारी आंदोलन की कन्वीनर श्रीमती रविता खैरवाल, पीजीआई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ऋषि पाल, चंडीगढ़ सफाई कर्मचारी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील धींगरा आदि शामिल थे।

error: Content can\\\'t be selected!!