डीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

CHANDIGARH: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी द्वारा संचालित डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष-2020 (प्रथम वर्ष नियमित), डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष-2019 (प्रथम वर्ष रि-अपीयर व द्वितीय वर्ष नियमित) एवं डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष-2018 (प्रथम व द्वितीय वर्ष रि-अपीयर) परीक्षाएं अगस्त-2021 का आज परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in  पर दिए गए लिंक से देख सकते हैं।

बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा की संस्थावार परिणाम-शीट्स संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी तथा परीक्षा में रि-अपीयर/फेल रहे परीक्षार्थियों के आगामी परीक्षा हेतु आवेदन-पत्र भी सम्बन्धित संस्था की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध पैनल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे।

उन्होंने आगे बताया कि डी.एल.एड. (रि-अपीयर/फेल) परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 800 रूपए प्रति विषय है, एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर/फेल परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200 रूपए अतिरिक्त होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000 रूपए प्रति परीक्षार्थी होगा।

उन्होंनेे बताया कि आगामी परीक्षा जनवरी-2022 के लिए रि-अपीयर/फेल रहे परीक्षार्थियों  के ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने की तिथियां बिना विलम्ब शुल्क 18 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक, 100 रूपए प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क सहित 3 नवम्बर से 9 नवम्बर तक,  300 रूपए विलम्ब शुल्क सहित 10 नवम्बर से 16 नवम्बर तक तथा 17 नवम्बर से 23 नवम्बर तक 1000 रूपए विलम्ब शुल्क सहित निर्धारित की गई हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!