चंडीगढ़ के सेक्टर-30 मार्केट में जुटे बालाजी के भक्तों ने नाच-गाकर मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव

श्री बालाजी प्रचार मंडल चंडीगढ़ व मार्केट एसोसिएशन ने किया कीर्तन का आयोजन

CHANDIGARH, 6 APRIL: श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर आज चंडीगढ़ में कई स्थानों पर भव्य व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री बालाजी प्रचार मंडल चंडीगढ़ एवं मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 30-सी चंडीगढ़ की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सेक्टर-30 मार्केट में कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर भगवान बजरंगबली का गुणगान किया।

श्री बालाजी प्रचार मंडल चंडीगढ़ के मीडिया प्रभारी राजमोहन ढल ने बताया कि इस अवसर पर श्री बालाजी महाराज का चांदी का सुसज्जित दरबार लगाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री बालाजी प्रचार मंडल की ओर से गणेश वन्दना, सरस्वती वंदना, राम स्तुति, हनुमान चालीसा, संकट मोचन हनुमान अष्टक के गायन से की गई। इसके पश्चात मुंबई से आए भजन गायक सुमित सैनी एवं गुजरात से आईं वैष्णवी शर्मा ने अपने भजनों पर श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इन भजन गायकों का म्यूजिक पर साथ देने के लिए शिवम म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली से आया था। बड़ी संख्या में श्री बालाजी के भक्तों ने बालाजी के भजनों का आनंद लिया और बाबा का जन्मदिन सभी ने खूब नाच- गाकर मनाया। इस मौके पर सभी भक्तों के लिए यहां भंडारे का भी आयोजन किया गया था। अंत में बाबा बालाजी की आरती करके कीर्तन का समापन किया गया।

error: Content can\\\'t be selected!!