PU के विद्यार्थियों के खिलाफ झूठे पर्चे रद्द किए जाएं: प्रदीप छाबड़ा

कहा- VC BJP की कठपुतली, कर रहे हैं तानाशाही

CHANDIGARH: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) के वीसी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सीनेट और यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) में 28 दिनों तक चले धरने के दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) के वीसी को छात्रों ने घेर कर विरोध किया था। आज एक महीने बाद पीयू के विभिन्न छात्र संगठनों के छात्रों पर कुलपति के खिलाफ “हिंसा” के नाम पर मामला दर्ज किया गया है, जोकि नाकाबिले बर्दाश्त है। छाबड़ा ने कहा कि क्या अब पीयू में छात्रों को अपनी मांग रखने व गलत फैसलों का विरोध करने का भी अधिकार नहीं है ? क्या पीयू किसी तानाशाह के हाथ में चली गई है ?

प्रदीप छाबड़ा ने आज एक बयान जारी कर कहा कि पीयू (PU) के वीसी बीजेपी/एवीबीपी की कठपुतली बने हुए हैं। छाबड़ा ने कहा कि छात्र चाहे किसी भी राजनीतिक संगठन से सम्बंध रखते हैं, आम आदमी पार्टी छात्रों की मांगों व अन्याय के खिलाफ उठने वाली हर आवाज के साथ खड़ी है। छात्र हमारे देश का भविष्य हैं। अगर उन्हें दबाने या कुचलने की कोशिश की जाएगी तो आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। छाबड़ा ने कहा कि हम मांग करते हैं कि वीसी जल्द छात्रों पर दर्ज झूठे मामले वापस लें, अन्यथा आम आदमी पार्टी वीसी तथा पीयू प्रशासन का डटकर विरोध करेगी।

error: Content can\\\'t be selected!!