अम्बाला में सीएम खट्टर की गाड़ी पर किसानों का हमला, डंडे बरसाए

CHANDIGARH: तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का गुस्सा आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर फूट पड़ा। अंबाला पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले पर गुस्साए किसानों ने हमला कर दिया। प्रदर्शनकारी किसानों ने सीएम को काले झंडे दिखाते हुए उनकी गाड़ी पर डंडे बरसाए तथा भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस के साथ किसानों की खूब धक्का-मुक्की हुई।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को नगर निगम चुनाव के सिलसिले में अम्बाला में बैठक करने गए थे। उसके बाद उन्हें भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार डॉ. वंदना शर्मा के समर्थन में जनसभा करनी थी। इसकी सूचना पाकर किसान कृषि कानूनों को लेकर विरोध जताने के लिए उनके रास्ते में खड़े हो गए। उनके हाथों में काले झंडे थे तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। यह देखकर पुलिस ने मुख्यमंत्री के काफिले को दूसरे रास्ते से निकालने की कोशिश की। इससे प्रदर्शनकारी किसान भड़क गए।

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन: हरियाणा में टीकाकरण की तैयारी पूरी, 1800 वैक्सीन साइट बनाईं, 1.9 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स का डाटा अपलोड
error: Content can\\\'t be selected!!