खेलो इंडिया यूथ गेम में हरियाणा ने 52 गोल्ड के साथ पहला नंबर हासिल किया

पिछली बार के प्रतिद्वंदी महाराष्ट्र को इस बार 7 गोल्ड से हरियाणा ने पछाड़ने में कामयाबी हासिल की

तीसरे नंबर पर कर्नाटक ने 22 गोल्ड, 17 सिल्वर और 28 कांस्य पदक हासिल करके कुल 67 पदक प्राप्त किए

CHANDIGARH, 13 JUNE:  हरियाणा के पंचकूला में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूथ गेम में हरियाणा ने 52 गोल्ड के साथ पहला नंबर हासिल किया है और अपने प्रतिद्वंदी महाराष्ट्र को पछाड़ दिया है, जिसने  45 गोल्ड जीते हैं । महाराष्ट्र को इस बार 7 गोल्ड से हरियाणा ने पछाड़ने में कामयाबी हासिल की है।

हरियाणा ने 52 गोल्ड, 39 सिल्वर और 46 कांस्य पदक लेकर कुल 137  पदक हासिल किए हैं जबकि महाराष्ट्र में 45 गोल्ड, 40 सिल्वर और 40 कांस्य पदक हासिल करके कुल 125 पदक  प्राप्त  किए है। इसी प्रकार, तीसरे नंबर पर कर्नाटक ने 22 गोल्ड, 17 सिल्वर और 28 कांस्य पदक हासिल करके कुल 67 पदक प्राप्त किए हैं।

 हरियाणा ने कुश्ती में जीते सबसे ज़्यादा 38 पदक, जिनमें 16 गोल्ड, 10 सिल्वर और 12 कांस्य शामिल हैं। बॉक्सिंग में 10 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 कांस्य पदक लिए हैं जबकि एथलेटिक्स में 3 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 कांस्य मिले हैं। इसी प्रकार, जूडो में 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 कांस्य पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने लिए हैं तो साइक्लिंग  में 2 गोल्ड और 6 कांस्य पदक हरियाणा को मिले हैं।

ऐसे ही, स्विमिंग में 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 कांस्य पदक हरियाणा के खिलाडियों ने लिए हैं और शूटिंग में 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 कांस्य पदक हासिल किए गए हैं। इसी प्रकार, वेटलिफ्टिंग में 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 कांस्य और  योगासन में 1 गोल्ड और 5 कांस्य राज्य के खिलाड़ियों ने लिए हैं।

इसी तरह, थांग ता में 1 सिल्वर और 3 कांस्य पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने लिए हैं जबकि गतका में 1 गोल्ड, 3 सिल्वर प्रदेश के खिलाड़ियों ने लिए हैं। हैंडबॉल में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और हॉकी में 1 गोल्ड, आर्चरी में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल हरियाणा के खिलाडियों ने लिया है।

वही, बैडमिंटन में 1  गोल्ड और 1 कांस्य पदक हरियाणा ने लिए है जबकि फुटबॉल में 1  कांस्य और जिम्नास्टिक्स में 1 कांस्य पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने लिया है। ऐसे ही, कबड्डी में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, टेबल टेनिस में  1 सिल्वर, टेनिस में 1  कांस्य और वॉलीबॉल में 2  सिल्वर मेडल हरियाणा के खिलाडियों ने लिए हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!