सफाई का काम ठेके पर दिया तो 22 को निगम दफ्तर पर हल्ला बोलेगी सफाई कर्मचारी यूनियन: गहलोत

CHANDIGARH: सफाई कर्मचारी यूनियन एमसी चंडीगढ़ भी शहर में सफाई का काम ठेके पर एक कम्पनी को दिए जाने के प्रस्ताव के विरोध में आक्रामक हो गई है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि मेयर ने यह प्रस्ताव नगर निगम हाउस की मीटिंग में पेश किया तो सफाई कर्मचारी यूनियन 22 जुलाई को नगर निगम दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेगी।

यूनियन के प्रधान महासचिव सतीश चंद्र गहलोत ने आज एक बयान जारी कर कहा कि चंडीगढ़ के दक्षिणी सेक्टर 1 से 30 सेक्टरों की सफाई का जिम्मा प्राइवेट हाथों में देने के लिए प्रस्ताव मेयर रविकांत शर्मा नगर निगम हाउस की अगली मीटिंग में ला रहे हैं !

गहलोत ने कहा कि यूनियन ने 7 जुलाई 2021 को मेयर रविकांत शर्मा से लिखित में यह निवेदन किया है कि वह ये प्रस्ताव न लाएं, अन्यथा सफाई यूनियन कर्मचारी 22 जुलाई को इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करेगी और नगर निगम दफ्तर के सामने हल्ला बोल प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में सभी सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, हेल्पर आदि शामिल होंगे!

error: Content can\\\'t be selected!!