इंडस्ट्रियल एरिया से पोल्ट्री फार्म चौक तक बन रहे रोड डिवाइडर में कट न दिया तो होंगे एक्सीडेंट: तिवारी

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शशिशंकर तिवारी ने प्रशासक बदनोर से इस मामले को गम्भीरता से लेने की मांग की

CHANDIGARH: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शशिशंकर तिवारी ने चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर से मांग की है कि SDM ऑफीस इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 से लेकर हल्लोमाजरा पोल्ट्री फार्म चौक तक सड़क पर बनाए जा रहे डिवाइडर में बीच में राहगीरों के लिए कम से कम एक कट दिया जाए।

ट्रैफिक लाइट को छोड़कर कोई कट नहीं
तिवारी ने बताया कि इस सड़क पर 2 किलोमीटर से ज्यादा दूरी में एक ट्रैफिक लाइट को छोड़कर कहीं भी रोड कट नहीं दिया जा रहा है, जबकि यहां काफी संख्या में फैक्टरियां हैं और काफी लोगों का निवास स्थान भी है। इस कारण लोगों का इस सड़क से आना-जाना लगा रहता है। तिवारी ने कहा कि रोड बनवा रहे नगर निगम के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने अपनी असमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि टाउन प्लानर से जो नक्शा मिला है, उसी के हिसाब से काम कर रहे हैं

तमाम एसोसिएशनें टाउन प्लानर से जता चुकीं नाराजगी
तिवारी ने बताया कि इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कॉम्प्लेक्स रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 व इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने भी इस रोड पर कट न देने पर अपनी नाराजगी चीफ टाउन प्लानर कपिल सतिया से जाहिर की है।तिवारी ने कहा कि इस रोड को चौड़ा करके अच्छा बनाना अच्छी बात है लेकिन इतनी लंबी रोड पर कट न देना टाउन प्लानर विभाग की लापरवाही है। तिवारी ने कहा कि जरूरत के मुताबिक कम से कम 10 जगह रोड कट जरूरी है। रोड कट नहीं होगा तो लोग इधर से उधर डिवाइडर को पार करेंगे, जिससे रोड एक्सीडेंट का खतरा बना रहेगा। इसलिए यहां रोड कट देने की मांग को प्रशासक वीपी सिंह बदनोर गंभीरता से लें।

error: Content can\\\'t be selected!!