भविष्य में सरकार ऐसी नीतियां बनाए, जिनके खिलाफ किसानों को फिर न करना पड़े आंदोलन: हुड्डा

किसान आंदोलन की जीत पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताई खुशी
कहा- वादे के मुताबिक सभी मुकदमे वापस ले सरकार

CHANDIGARH: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक साल से भी ज्यादा समय तक चले किसान आंदोलन की जीत पर देश और प्रदेश के किसानों को बधाई दी है। हुड्डा ने दोहराया कि यह किसानों के लंबे संघर्ष और सत्याग्रह की जीत है। उन्होंने अपने जीवन में कभी इतना लंबा और अनुशासित आंदोलन नहीं देखा। सालभर से ज्यादा समय तक किसानों को सर्दी, गर्मी, बारिश, आंधी, तूफान और मुश्किल परिस्थितियों में दिल्ली बॉर्डर समेत हरियाणा में विभिन्न जगहों पर सड़कों के किनारे लगे धरनों पर दिन-रात बितानी पड़ी। इतना ही नहीं बल्कि, लाठियां, आंसू गैस के गोले, ठंडे पानी की बौछारें, लोहे की कीलें, खाईयां समेत तमाम प्रताड़ना और सत्ता में बैठे लोगों द्वारा अपमान सहना पड़ा। फिर भी किसानों ने न तो शान्ति का रास्ता छोड़ा न ही सत्य और अहिंसा का मार्ग छोड़ा। सत्याग्रह के रास्ते पर डटे किसानों की अंततः जीत हुई और इस जीत पर आज पूरे देश में खुशी का माहौल है। उन्हें स्वयं भी इस बात की खुशी है कि किसान अपने-अपने गाँव घर की ओर लौट रहे हैं। विभिन धरनों से वापसी कर रहे किसानों का हर जगह जोरदार स्वागत हो रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब सरकार को अपने वादे के मुताबिक बिना देरी किए आंदोलनकारियों पर दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेना चाहिए। साथ ही शहीद किसानों के परिवारों को उचित आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देनी चाहिए। इतना ही नहीं, किसानों की लंबित एमएसपी गारंटी जैसी मांग को लेकर भी जल्द कदम उठाया जाना चाहिए। खेती को लाभदायक व्यवसाय बनाने की दिशा में सरकार को भविष्य में ऐसी नीतियां बनानी चाहिए ताकि अन्नदाता को फिर से सड़कों पर उतरकर आंदोलन ना करना पड़े। बीते एक वर्ष में किसान आन्दोलन के दौरान देश के अन्नदाताओं को जो सहना पड़ा उसकी पुनरावृति न हो।

error: Content can\\\'t be selected!!