लायंस कंपनी का सफाई ठेका रद्द करे नगर निगम: प्रदीप छाबड़ा

कहा-शहरवासियों पर इतने टैक्स लगा दिए कि नगर निगम का नाम अब वसूली केंद्र रख दिया जाए
कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे बीजेपी शासित नगर निगम

CHANDIGARH: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने आज कहा कि जब से बीजेपी ने ठेका प्रथा के तहत सफाई कंपनी लियोंस से शहर की सफाई का ठेका किया है तब से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। सफाई में हम लगातार पिछडते जा रहे है। जिन कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का करना था बीजेपी ने उन्हें ठेकेदार के अधीन कर पक्के होने उम्मीद ही खत्म कर दी, जोकि इनके साथ धोखा हुआ है।

छाबड़ा ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि पहले पानी के तीन गुना बिल बढ़ा दिए फिर नगर निगम का चुनाव देखते ही उस फैसले को जून तक टाल दिया फैसला वापिस नही लिया, उसके बाबजूद सीवरेज टैक्स के माध्यम से पानी के बिलो में जनता की जेब काटी जा रही है अब नगर निगम का नाम वसूली केंद्र रख देना चाहिए हर बात के भारी भरकम टैक्स लिए जा रहे है चाहे वो पानी, बिजली के बिलो में लिए जाने वाले टैक्स क्यों ना हो, प्रोपर्टी टैक्स, हाई पार्किंग रेट्स, कमनियुटी सेंटर की बुकिंग के रेट्स आदि ने जनता का जीना मुहाल किया हुआ है। इतने टैक्स लेने के बाद भी सड़कें टूटी हुई है, स्टीट लाइट टूटी हुई है, पार्क बदहाल है, कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह नही मिलती है। आखिर इतना राजस्व जा कहाँ रहा है, कहाँ इस्तेमाल हो रहा है, उसका जवाब नगर निगम चुनाव में बीजेपी को जनता को देना होगा।

error: Content can\\\'t be selected!!